अनपढ़ महिला से कर लिया वह माफिया ने फर्जी बैनामा

अनपढ़ महिला से कर लिया वह माफिया ने फर्जी बैनामा

पूरा मामला थाना कटरा तहसील तिलहर का है  जहां एक वृद्ध महिला से वह माफियाओं ने फर्जी अंगूठा लगवा कर बनाना कर लिया से महिला दर-दर अधिकारियों के चक्कर लगाने पर मजबूर है

तस्वीरों में दिखाई दे रही है महिला मोहम्मदी बेगम है   आवास और पेंशन का लालच देकर तहसील में जाकर उससे अंगूठा लगवा लिया दिन बाद पता चला तो उसे महिला की जमीन किसी और के नाम हो चुकी है
महिला दर-दर भटकने पर मजबूर है
 पूरा मामला शाहजहांपुर के गांव उखरी का है 

 जिस महिला का कहना है कि अगर हमारी कार्रवाई नहीं होती तो हम आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे 
महिला ने पुलिस कप्तान के यहां आकर न्याय की गुहार लगाई

वृद्ध महिला मोहम्मदी बेगम ने आरोप लगाया कि  ग्राम उखरि थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर जिसमें इरफान खान पुत्र इकराम खान गांव के प्रधान भी हैं मुझे बला फैसला कर चल एवं कपट पूर्वक यह कहकर मेरी लड़की के घर कस्बा तिलहर ले गए  की तुम्हारे गांव में एक आवाज दे दूंगा एवं विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन भी बनवा दूंगा तुम आराम से गांव में चल कर रहो अपने विश्वास में आकर तहसील में अंगूठे के निशान दे दिए उसके बाद पता चला कि उसकी जमीन का बैनामा हो चुका है

महिला ने शाहजहांपुर पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ