अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा के दिन ग्रामसभा में निकाली जाएगी श्री राम शोभायात्रा

कुशीनगर* 
कसया तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा भठही बाबू में बीते शुक्रवार को ग्रामप्रधान सुभाष मद्धेशिया व भाजपा कार्यकर्ता आशुतोष मद्धेशिया के नेतृत्व में पंचायत भवन पर ग्रामवासियों की एक बैठक संम्पन्न हुई। जिसमें यह तय किया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्री राम जानकी मंदिर भठही कुटी से  सुबह 11 बजे से श्री राम शोभा यात्रा निकाली जायेगी।शोभा यात्रा  पूरे गांव में भ्रमण करेगी एवं रात में ( मन्दिर ) पर भब्य कीर्तन का आयोजन किया जाएगा । ग्रामप्रधान ने सभी ग्रामवासियो से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि  श्री राम जी के नाम पर हम सब एक होकर इस कार्यक्रम का शोभा बढ़ाये और  हर एक घर से कम से कम एक  ब्यक्ति इस कार्यक्रम में जरूर आये और इस कार्यक्रम का शोभा बढ़ाये।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ