जिलाधिकारी ने किया बुद्धा घाट व पाथवे का निरीक्षण

घाट के आसपास खाली स्थानों पर मियावाकी पद्धति से पौधरोपण कर ग्रीन बेल्ट एरिया का विकास करें।:डीएम*

*निरंतर साफ सफाई कराने, घाट एवं पाथवे के सौंदर्यीकरण के डीएम ने दिए निर्देश।*

 *कुशीनगर* 
 कुशीनगर स्थित बुद्धा घाट व हिरण्यवती नदी घाटों पर बने पाथवे का निरीक्षण जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कुशीनगर के ई.ओ. शैलेंद्र मिश्र से बुद्धा घाट व नदी के निकट कराए गए विकास परक निर्माण कार्यों एवं आसपास की साफ सफाई की जानकारी ली। घाट पर अच्छी साफ सफाई और चल रहे मोटर बोटिंग पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की यहां पानी रुकने की उचित व्यवस्था करे जिससे की बोटिंग लगातार हो सकें। *जिलाधिकारी ने पाथवे के इर्द गिर्द निरंतर साफ सफाई कराने तथा हिरण्यवती नदी में उगने वाले जलकुंभी व शैवालों को साफ सफाई कराते हुए सौदर्यीकरण कर उत्कृष्ट, दर्शनीय, रमणीक स्थल बनाने हेतु ई.ओ. कुशीनगर को निर्देशित किया।* उन्होंने नदी में नियमित रूप से साफ पानी बने रहने तथा साफ सफाई के प्लान पर विस्तृत चर्चा की तथा विशेषज्ञों के सलाह उपरांत विस्तृत कार्य योजना बनाकर समक्ष प्रस्तुत करने के भी निर्देश ईओ कुशीनगर को दिए। उन्होंने कहा की हम सब को मिलकर *बुद्धा घाट, हिरण्यवती नदी का सर्वांगीण विकास कर पर्यटन एवं आकर्षण का केंद्र बनाना है।*
             
     उन्होंने कहा की इसकी नियमित रूप से उचित साफ सफाई होनी चाहिए ताकि पर्यटन हेतु आए पर्यटकों और आस पास के निवासियों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन सकें। पर्यटन के क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं जिसे हम सब को मिलकर विकसित करना है। *निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घाट के आसपास खाली स्थान पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण या पौधरोपण कर ग्रीन बेल्ट एरिया का विकास करने हेतु ईओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया को निर्देश दिया गया।* 

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, तहसीलदार कसया नरेंद्र राम, अधि0 अधि0 कुशीनगर शैलेंद्र मिश्र, लेखपाल निलेश रंजन तथा सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ