*बच्चों को प्रबंधक द्वारा शैक्षणिक सामग्री देकर सम्मानित किया गया
बसंत पंचमी पर्व पर नगर सिधौली में विभिन्न विद्यालयों और गायत्री परिवार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दुर्गा माता मंदिर बाजार में गायत्री परिवार सिधौली द्वारा विविध संस्कार -4विद्यारम्भ,4अन्नप्राशन,3यज्ञोपवीत,1मुण्डन गायत्री विधान से किया गया।
तीन कुण्डीय यज्ञशाला में हवन5पालियों में सम्पन्न हुआ जिसमें तमाम परिजनों ने हवन किया इस अवसर पर प्रसाद और तहरीभोज का वितरण किया गया है। इस अवसर पर विद्या सागर शुक्ल, रघुबर दयाल शुक्ल, करनतिवारी, प्रेम शंकर दीक्षित, प्रेमनारायण, खुशी राम, प्रमोद तिवारी,आशा चौरसिया, कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश रस्तोगी सहित अन्य परिजनों की उपस्थिति रही।
उधर श्री अमरनाथ इण्टर कालेज में डा आचार्य रामनारायण अवस्थी द्वारा 28बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया । विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा सभी बच्चों को शैक्षणिक सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया किया गया।
प्रधानाचार्य आदित्य त्रिपाठी और शिक्षकों ने हवन किया।
नगर के अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी बसंत पंचमी पर विविध आयोजन किए गए।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
संवाददाता शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर
0 टिप्पणियाँ