गन्ना किसान संस्थान के सहायक निदेशक को करनाल में किया गया सम्मानित

कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्षेत्र में सरकार द्वारा इन्हें कई बार किया जा चुका है सम्मानित* 

 *गोरखपुर* 

महात्मा गांधी ने कहा था कि "भारत गांव में बसता है।" भारत का विकास बिना गांवों के विकास के संभव नहीं है क्योंकि भारत की लगभग 70% आबादी गांव में निवास करती है। हम जानते हैं कि बिना 'स्मार्ट किसान, स्मार्ट गांव' के 'स्मार्ट सिटी' की संकल्पना साकार नहीं हो सकती। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए शोध तकनीकों को प्रयोगशाला से किसानों के खेत तक पहुंचाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान की स्थापना की।
     इस संस्थान के निदेशक श्री विश्वेश कनौजिया के मार्गदर्शन में दिनांक 5 फरवरी 2024 को प्रदेश के 20 गन्ना कृषकों का दल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- गन्ना प्रजनन संस्थान करनाल, हरियाणा भेजा गया, जिसका नेतृत्व सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।
     मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय डेयरी संस्थान करनाल के निदेशक एवं कुलपति डॉक्टर धीर सिंह के द्वारा सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता को "गन्ना विशेष सम्मान" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री गुप्ता को उनके द्वारा उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा दक्षिण भारत के गन्ना अनुसंधान संस्थानों द्वारा किए जा रहे शोध तकनीकों को प्रयोगशाला से किसानों के खेतों पर उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के गांवों में कृषक प्रशिक्षण गोष्ठियों द्वारा पहुंचने के लिए दिया गया।
किसानों के आर्थिक विकास के लिए लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहे कार्यक्रमों के विषय में ओम प्रकाश गुप्ता ने भारतीय गन्ना प्रजनन अनुसंधान संस्थान कोयंबटूर की निदेशक डॉक्टर जी. हेमप्रभा को बताया कि गन्ने की उत्पादकता एवं चीनी परता बढ़ाने, कृषकों की आय बढ़ाने के लिए गन्ना किसान संस्थान गोष्ठियों के आयोजन द्वारा किसानों को गन्ने के साथ आलू, प्याज, लहसुन, गोभी, टमाटर, गेहूं, तोरिया, मसूर, मूंग आदि की सहफसली खेती के फोटोग्राफ दिखाकर, कृषकों को प्रेरित करके, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का  आयोजन करता है।
   कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्षेत्र में ओम प्रकाश गुप्ता ने पूर्वांचल में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। पूर्व में भी सहायक निदेशक को गोरखपुर महोत्सव में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया चुका है तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गन्ना प्रदर्शनी देखकर गोरखपुर महोत्सव में इनकी सराहना भी की गई है। कृषि विभाग, कुशीनगर व गोरखपुर द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निदेशक कुशीनगर जनपद के हाटा विकासखंड के ग्राम बकनहा के रहने वाले हैं। ये अपने स्तर से भी किसानों को नई नई जानकारी देते रहते हैं।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ