भाजपा जिला मुख्यालय पर ज्वाइनिंग कमेटी की हुई बैठक

15 फरवरी से सभी विधानसभाओं में एक साथ सदस्यता कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित: जिलाध्यक्ष* 

 *कुशीनगर* ।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रविन्द्र नगर में मंगलवार जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में  ज्वाइनिंग कमेटी की हुई बैठक में हुई कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। और जिला ज्वाइनिंग कमेटी द्वारा तय किए गए विभिन्न दलों के सैकड़ों नेताओं को 15 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने  का निर्णय लिया गया।
    बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी विकास कार्य और मजबूत कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर हजारों की संख्या में विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के इच्छुक हैं। जिला ज्वाइनिंग कमेटी द्वारा संस्तुति के बाद 15 फरवरी को एक साथ सभी विधानसभाओं में विधानसभावार सदस्यता कार्यक्रम आयोजित कर सभी सूचीबद्ध नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।
   इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ज्वाइनिंग कमेटी के जिला सह संयोजक लल्लन मिश्र, विधानसभा प्रभारी डॉ निलेश मिश्र, सुदर्शन पाल, एडवोकेट सीता सिंह,मार्कण्डेय शाही, विश्वरंजन कुमार आनन्द,मनीष जायसवाल बुलबुल, इंजीनियर मनोज सिंह, हिमांशु गोपाल यादव,भुवनेश्वर त्रिपाठी, महेश रौनियार, राधेश्याम गुप्ता, बिपिन बिहारी मिश्र, रामजीत चौहान, देवेश मिश्र , विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ