आईआईटी जेईई मेंस में वोल्टा के छात्रों ने लहराया परचम

बच्चे अगर मन में ठान ले तो वह कुछ भी कर सकता है:समीर अहमद* 

 *कुशीनगर* 

देश का प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस 2024 पहले चरण के नतीजे सोमवार 12 फरवरी को घोषित हुए । घोषित हुए नतीजों से शहर में कई अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और अप्रत्याशित रिजल्ट देने वाला वोल्टा क्लासेज फिर चर्चा में रहा। इस संस्था के छात्र रिशु यादव ने 99.35 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर शहर के लिए एक कृतिमान स्थापित किया । उनका कहना है कि उन्होंने २ वर्ष पूर्व इस कोचिंग संस्थान को ज्वाइन किया था । हिंदी माध्यम से होने के बावजूद उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नही हुई । उन्हें अध्यापकों का पूरा सहयोग मिला और उन्होंने अपनी तैयारी में निरंतरता बनाए रखी । रिशु आईआईटी एडवांस में और भी बेहतर करना चाहते हैं । उनका सपना आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग करना है । इसी संस्थान के एक अन्य छात्र विवेक चौहान जिन्होंने 95 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए , का कहना है कि वोल्टा क्लासेज में कांसेप्ट बिल्डिंग पे अधिक बल दिया जाता है जो की स्कूल में उपलब्ध नही । इसके अलावा तैयारी कर रहे छात्रों को फ्री लाइब्रेरी भी  संस्थान द्वारा प्रदान की जाती है ।
इस संस्थान ने बीते साल नीट के परिणाम में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था । कुशीनगर जिले से टॉपर आसिम  जिन्होंने  नीट 2023 में 661 अंक प्राप्त किए थे , इस संस्थान के छात्र रह चुके हैं । इसके अलावा यह संस्थान देश के विभिन्न उच्च संस्थानों में सलेक्शन दिलाने वाला जिले का एक मात्र संस्थान है । 
इस संस्थान के डायरेक्टर समीर अहमद जिन्होंने  स्वयं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई की है व कई  उच्च कोचिंग संस्थानों  में फिजिक्स के फैकल्टी रह चुके हैं , का कहना है कि  वे अपने शहर के मेधावी छात्र ,जो पैसे व दूरी के अभाव में शिक्षा से वंचित हो जाते थे उनके लिए कुछ करना चाहते थे और इसी उद्देश्य से उन्होंने कोविड के दौरान इसकी नींव रखी । समीर अहमद का मानना है की उनका सपना तब साकार होगा जब उनके शहर के बैनर गुटखा , तेल, शैंपू के बजाय शहर के मेधावी छात्रों से खिलखिला रहें हो । उन्होंने बताया कि बड़े शहर में ऐसा कुछ खास नहीं जो हम अपने बच्चो को यहां न दे सकें। अगर बच्चा ठान ले तो वो कुछ भी कर सकता है । उन्होंने कम समय में प्राप्त हुए संस्था की सफलता का श्रेय अपने साथी अध्यापकों व कर्मचारियों को दिया । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नीट 2024 में भी उनकी संस्थान अच्छे परिणाम देगी ।
वोल्टा क्लासेज में आधुनिक क्लास रूम ,  स्मार्ट बोर्ड ,लाइब्रेरी , डाउट क्लासेज की व्यवस्था है ।


 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ