पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में कसया नगर में अधिकारियो एवं भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी कसया अंकिता जैन, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार शैलेष सिंह आदि सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा । इसी क्रम में आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च कर, ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित प्रतिष्ठानों, दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा के दृष्टिगत दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया, तथा क्षेत्र की जनता से आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने हेतु किसी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की गयी। इसी क्रम में बाजारों में सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, रिक्शा चालकों आदि को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर पार्किंग व दुकान आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया,ताकि यातायात परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो और घटना दुर्घटना से बचा जा सके।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ