कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा चौराहे पर बीते शुक्रवार की रात एक हार्डवेयर/बिजली के दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार रामबर चरगहा निवासी मोहरम अंसारी अहिरौली राजा चौराहे पर किराये के मकान में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं।
शुक्रवार को दिन में ही वह अपनी दुकान बंद कर अपने किसी काम से चले गए। शुक्रवार की रात में ही शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने दुकान में रखा मोटर, पंखा, तार, बल्ब तथा बारह हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा चोरी की जानकारी हुई।
तो किसी ने दुकानदार को फोन कर शटर का ताला तोड़ें जाने की जानकारी दी। जिसके बाद दुकानदार और उनका लड़का दोनों दुकान पर पहुंचे।और मौके से फोन से कसया पुलिस को सूचित किया। लेकिन लगभग एक घंटे तक जब पुलिस नही आई तो दुकानदार ने 112 पर काल किया,और 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुँचने के बाद अधखुला शटर उठाया गया।
अंदर कैसबाक्स भी टूटा हुआ था।उसके बाद कसया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस के जांच परताल के बाद दुकानदार ने लिखित तहरीर कसया थाने को दिया। गौरतलब बात यह है कि इस दुकान के ठीक सामने ही इस हल्के के दारोगा और सिपाहियों का नियमित बैठका है।
इसके बाद भी चोरों ने यह दुस्साहस किया है। इस संबंध में कसया थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर चोरी का पर्दाफाश किया जायेगा।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ