कलजुग के समान कोई युग नहीं है

कलजुग के समान कोई युग नहीं है। स्थानीय व्यवस्थापक
*भगवान सीताराम का जप गुणगान करके बिना प्रयास भवसागर से पार हो सकते हैं। रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
*सीताराम नाम संकीर्तन करने से बच्चों में आध्यात्मिक भावना जागृत हुई है। कंचन तिवारी

शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली -सीतापुर।
स्थानीय श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में चल रहे सीताराम नाम संकीर्तन पर नारी शक्ति ने विचार व्यक्त करते हुए प्रेम नगर सिधौली निवासी वयोवृद्ध माधुरी त्रिपाठी ने बताया है कि कलयुग में सीताराम नाम संकीर्तन बहुत पुण्य दाई फल देने वाला है।
मधुर स्वर में सीताराम नाम संकीर्तन करने वाली बाजार निवासी मुन्नी कश्यप ने कहा है कि सीताराम नाम संकीर्तन करते हुए उनको बहुत आनन्द की अनुभूति होती है इसलिए रोजाना सुबह मंदिर में सीताराम करने पहुंच जाती हूं।
धार्मिक परिवार से जुड़ी सुशीला चौरसिया निवासी प्रेम नगर सिधौली का मानना है कि सीताराम नाम संकीर्तन बहुत ही फलदाई है।
शिक्षिका कु.कंचन तिवारी नरोत्तम नगर दक्षिणी सिधौली द्वारा बताया गया है कि बच्चों के मन-मस्तिष्क पर आध्यात्मिक भावना जागृत होती है और भगवान के प्रति रुचि बढ़ती है।
तुलसी नगर सिधौली निवासी लक्ष्मी सोनी का कहना है कि कलियुग सम जुग आन नहीं, जो नर कर विश्वास। सीताराम नाम संकीर्तन करने से बिना प्रयास भवसागर पार हो सकते हैं।
श्रीसिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में विगत 28सितम्बर23से अयोध्या धाम के परम संत प्रज्ञा चक्षु स्वामी अवधेश दास जी महाराजद्वारा हरदोई, सीतापुर और लखनऊ जिलों के नौ मंदिरों में 14वर्षीय अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान चल रहा है।
अयोध्या धाम में भी चार मंदिरों में सीताराम संकीर्तनचलरहा है और शीघ्र ही मेंहदीपुर बालाजी में सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान शुरू होना सुनिश्चित है ।
सिधौली वासियों तथा आसपास की जनता जनार्दन बहुत भाग्यशाली है कि यहां भी अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान चल रहा है जिसमें सभी का सहयोग मिल रहा है। स्थानीय व्यवस्थापक -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी सभी टीमों को पूरा सहयोग प्रदान करने हेतु अधिकतम समय मंदिर पर ही रहकर व्यवस्था करते हैं।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी शार्प मीडिया संवाददाता सिधौली -सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ