श्री श्री श्री जगदम्बा राज राजेश्वरी की स्थापना, प्राण-प्रतिष्ठा और भव्य मुख्य द्वार का उद्घाटन किया
*राज राजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया
गोरखपीठ के पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने नैमिषारण्य धाम में पहुंच कर यहां के विकास को सरकार कृत संकल्प है पुरातन वैभव पुनर्स्थापित होगा और चतुर्दिक विकास भी होगा इसके लिए समाज और सरकार को मिलकर चलने की आवश्यकता है। सर्वप्रथम श्री राज राजेश्वरी मंदिर में पहुंच कर पूजन अर्चन किया तत्पश्चात श्री श्री श्री जगदम्बा राज राजेश्वरी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव और मुख्य द्वार का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री -योगीआदित्यनाथ ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अपने सम्बोधन में कहा कि मां ललितादेवी, चक्रतीर्थ और महर्षि दधीचि की पावन स्थली मिश्रित और नैमिषारण्य का अपना बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। आज एक और नई कड़ी जुड़ने जा रही है। देश की व्यवस्था,समाज की व्यवस्था और लोक की व्यवस्था को लोकाचार की ओर ले जाने केलिए लोककल्याण के पथ पर उन्मुख करने के लिए जिस देवी का अनुष्ठान करते हैं वह जगत जगदम्बा राज राजेश्वरी देवी हैं जो सबको नियंत्रित करके सन्मार्ग पर ले चलने की प्रेरणा प्रदान करती हैं।
योगी जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है और भारत विश्व भर में आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम को श्री श्री चण्डमुखानन्दजी महाराज होरापुरवाले और मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष -नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी सम्बोधित किया।
नैमिषारण्य के इस कार्यक्रम में संत-महात्माओं के अतिरिक्त सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रस्तुतकर्ता -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी शार्प मीडिया न्यूज संवाददाता सिधौली -सीतापुर
0 टिप्पणियाँ