कुशीनगर का किया जाएगा समुचित विकास : पीएन पाठक

विधायक ने बौद्ध स्थली कुशीनगर के विकास को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया सहित अन्य अधिकारियो के साथ किया बैठक 

 *कसया,कुशीनगर* 
 कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने शनिवार की देर  शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी कसया अंकिता जैन सहित अन्य अधिकारियो के साथ कुशीनगर के समुचित विकास क़ो लेकर एक अहम बैठक की l विधायक ने बैठक में पर्यटको क़ो लुभाने एवं सैर -सपाटा करने तथा  बौद्ध स्थली पर उनके ठहराव करने के लिए  अंतराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थलीय कुशीनगर क़ो जुहू चौपाटी के तर्ज पर विकसित करने की चर्चा किया l विधायक श्री पाठक ने कहाँ कि बौद्ध पर्यटन स्थली पर कॉफी संख्या में देशी व  विदेशी पर्यटक आते है, लेकिन उनके यहाँ ठहराव या समय व्यतीत करने का कोई वजह न होने के कारण जल्द ही वापस लौट जाते हैं l इसके लिए हमें बौद्ध पर्यटन स्थली क़ा  जुहू चौपाटी के तर्ज पर विकास किया जाय ताकि जो भी पर्यटक कुशीनगर पहुंचे, तो यहाँ आकर्षित होते हुए यहाँ ठहरे और  सैर- सपाटा करते हुए   समय भी बिताये, जिससे स्थानीय स्तर पर होटल व्यवसाइयों सहित अन्य क्षेत्रो में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे l इसी क्रम में नगरपालिका क्षेत्र के सपहाँ में एक स्टेडियम निर्माण पर चर्चा की गयी l ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी कसया सुश्री अंकिता जैन ने कहा कि बौद्ध पर्यटन स्थली  सहित पुरे कुशीनगर परिक्षेत्र क़ो समुचित विकास करने की तरफ ध्यान केंद्रित है, जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा l इसके साथ ही बैठक में विकास के कई मुद्दों पर चर्चा की गयी l इस दौरान तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह , नगर पालिका परिषद कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल, जे०ई०नगरपालिका कुशीनगर, पीडब्ल्यूडी,विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा), डूडा विभाग सहित राजस्व निरीक्षक ब्रजेश मणि, लेखपाल निलेश रंजन राव, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे l 
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ