क्या रोड पर चलने के लिए भी कर्ज लूं..? राइट टू इक्वलिटी"की हत्या क्यों..?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  8 मार्च 2024
"माननीय प्रधानमंत्री जी" 
"आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर जीएसटी निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करे या प्रत्येक टोल बूथ पर दोनों तरफ एक टोल लेन फ्री कर दें। एक समान फ्री शिक्षा फ्री चिकित्सा और फ्री रेल संचार करें। एक सप्ताह इंतजार उपरांत प्रधानमंत्री' सड़क परिवहन मंत्री' वित्त मंत्री' के पुतले देश के बड़े शहरों में जलाऊंगा प्रारंभ लंका'बनारस में प्रधानमंत्री के पुतले जलाने के साथ होगा। 

क्या रोड पर चलने के लिए भी कर्ज लूं? गाड़ी खरीदने के समय एक्साइज ड्यूटी लिए 'वन टाइम रोड टैक्स' वसूला तेल भरवाते समय ₹50 का तेल ₹100 वसूल की जब गाड़ी सड़क पर गयी तो टोल टैक्स।पैसा न होने की दशा में टोल टैक्स पर तैनात गुंडे कोई दलील नहीं सुनते लगता है दूसरे ग्रह से आए हों सड़कें लेकर आए हों। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सहित लगभग 40 ऐसेVIP हैं जो टोल टैक्स नहीं देते फिर हमसे टोल टैक्स क्यों?'राइट टू इक्वलिटी"की हत्या क्यों? अनु 14-18
भारत के अतीत में चाहे राजतंत्र हो या आजादी के बाद स्थापित लोकतंत्र किसी राजा या प्रधानमंत्री ने आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर टैक्स नहीँ लगाई। हम सभी जानते हैं उक्त सामान जीवन'है प्राण'है इस पर टैक्स लगाने का अर्थ है 80 करोड़ गरीबों एवं 22 करोड़ कुपोषित जिनके पास एक पैसे नहीं है जीवन उनसे छीन लेना। यह अपराध है जीवन"एवं जीने के अधिकार (अनु 21)की हत्या है। मैं सोचता हूं अनाज खाकर जीवित रहने वाला कोई व्यक्ति इस पर tax"कैसे लगा सकता? 
100 से अधिक पत्र एवं ज्ञापनों में निवेदन किया पुनः निवेदन करता हूं कि आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर gst समाप्त कर दे,,निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स बंद कर दें ( कम से कम प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेन तत्काल फ्री करें ताकि पैसे के अभाव में कोई व्यक्ति कहीं आने-जाने के मौलिक अधिकार से वंचित न रहे ) समान'फ्री शिक्षा' चिकित्सा' फ्रि जनसंचार कर दें। डीजल पेट्रोल CNG 
गैस सिलेंडर क्रमशः 64 74 64 एवं 594 कर दें (कोरोना पूर्व रेट ) 
प्रधानमंत्री जी "142 करोड लोगों का लोकतंत्र तंत्र है मनमानी तरीके से आपने कर"एवं कीमतों में बृद्धि की हमारे पेट एवं पीठ पर tax के लात बजाएं? शिक्षा चिकित्सा जनसंचार महंगें दर पर बाजार में बेचे। आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स वापस ले लीजिए तत्काल अविलंब इसमें जरा सी मनुष्यता नहीं है, बर्बर अमानवीय है। 
महंगाई एवं शराब बिक्री का सर्वाधिक असर महिलाओं एवं बच्चों पर पड़ता। सरकार गठन तक भारत में शराब बिक्री बंद कर दें ताकि जीवन' स्त्रियों की अस्मत'एवं डेमोक्रेसी की रक्षा की जा सके.
"मुझे गांधी का सत्य'अहिंसा'भगत सिंह का समाजवाद ' अंबेडकर का संविधान' चाहिए न कम न अधिक"
हमारे हिस्से का लोकतंत्र एवं 'संविधान' कहां है? विधायिका कार्यपालिका के सदस्यों एवं धनी लोगों की तरह हम भी चाहते हैं मेरे बच्चे दून'डीपीएस' में पढ़े मेदांता में इलाज हो बंदे भारत में यात्रा करेँ 
भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के शहादत दिवस 23 मार्च संसद भवन पर सरकार के सभी "आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स" को उसी ढंग से तोडूंगा जैसे गांधी ने क्रूर एवं लुटेरी फिरंगी हुकूमत का नमक कानून तोड़ा था 
प्रति:-- महामहिम राष्ट्रपति
  माननीय संविधान पीठ' माननीय सर्वोच्च न्यायालय
माननीय मानवाधिकार आयोग
डॉ संपूर्णानंद मल्ल   पूर्वांचल गांधी      सत्यपथ
9415418264
snm.9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ