पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद नवनिर्वाचित होने के बाद सोमवार दिनांक 4 मार्च को गृह जनपद आएंगे। भाजपा जनपद की सीमा पन्द्रह मील से पडरौना तक अपने नेता के ऐतिहासिक और भव्य स्वागत करने के लिए की पूरी तैयारी कर चुकी है।
जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह पूर्वाह्न 11 बजे कुशीनगर जनपद की सीमा पन्द्रह मील पहुंचेंगे जहां सांसद, सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि आरपीएन सिंह का स्वागत करेंगे। उसके बाद सुकरौली,ढ़ाड़ा, हाटा, हेतिमपुर,कुशीनगर, कसया,बाड़ीपुल,साखोपार, जानकीनगर, धर्मपुर , रविन्द्र नगर में स्थानीय नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि अपराह्न 01 बजे रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया है जहां भाजपा जिला पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारी तथा विभाग और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करेंगे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ