*कुशीनगर*
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी लाभार्थी संपर्क अभियान के जरिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रत्येक लाभार्थी से सम्पर्क कर बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने हाटा विधानसभा के सभी पांचों मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष और आईटी पदाधिकारियों की बैठक कर 30 मार्च तक लाभार्थी सम्पर्क अभियान को शत प्रतिशत पूरा करने का आह्वान किया।
हाटा विधानसभा के सुकरौली, हाटा नगर, हाटा देहात, अहिरौली और मोतीचक मण्डल की अलग-अलग बैठक में जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों तक देश की जनता के लिए अपना हर पल समर्पित किया है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। शायद ही कोई घर परिवार होगा जो मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नही हुआ होगा।उन्होंने बताया कि लाभार्थी सम्पर्क के दौरान लाभार्थी द्वारा मोबाइल नम्बर 9638002024 पर मिस्डकॉल करवाना है और मोदी जी का पत्र सौंपकर लाभार्थी के घर पर स्टीकर लगाने का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं को करना है। इस अभियान में हर लाभार्थी और उनके परिवारजनों से व्यापक स्तर पर सम्पर्क व संवाद स्थापित करना है और लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जाने वाले जन जन का समर्थन जुटाना है।
इस अवसर पर जिला मंत्री बाबूनन्दन सिंह,आई टी विभाग जिला सह संयोजक तेज प्रताप गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, मुंशी सिंह, श्रीप्रकाश मिश्र, चन्द्र पाल कन्नौजिया , मनोज पाण्डेय, मण्डल मीडिया प्रभारी अश्विनी सिंह , भोजराज सिंह, पंकज पांडेय, जितेन्द्र तिवारी, वकील सिंह, बलिराम गिरि आदि मौजूद थे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ