"पारदर्शिता' की रक्षा 'हठधर्मिता' से अच्छी है" 'ए आर ओ आर ओ परीक्षा निरस्त करें'


"माननीय अध्यक्ष"
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
इलाहाबाद।
      "पारदर्शिता' की रक्षा 'हठधर्मिता' से अच्छी है"
       'ए आर ओ आर ओ परीक्षा निरस्त करें'

'अध्यक्ष जी'
सहायक समीक्षा अधिकारी' समीक्षा अधिकारी' प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक' की खबर 'आयोग एवं अध्यक्ष' की पारदर्शिता' पर स्वतः प्रश्न पूछ रहा है?' पब्लिक सर्विस कमिशन की सबसे बड़ी विशेषता उसकी 'ट्रांसपेरेंसी"है और उसकी ट्रांसपेरेंसी ही संदेह के घेरे में है। इसे बचाने का एक ही उपाय है ए आर ओ आर ओ परीक्षा कैंसिल करें,बिना विलंब क्योंकि प्रतिपल आयोग की 'छवि धूमिल' हो रही है।

"अध्यक्ष जी"
"विगत एक दशक से इलाहाबाद के छोटे से कमरे में बैठकर तैयारी करने वाले लाखों प्रतियोगियों के अंतिम अवसर है, जिसमें अधिकांश निर्धन हैं आखिर उनका क्या होगा ? वे तो जिंदा लाश में बदल जाएगें।

पिछली सदी के अंतिम दहाई में 'संघ लोक सेवा आयोग' की प्रिलिमनरी परीक्षा प्रश्नपत्र इलाहाबाद में आउट"हुआ। तब मोबाइल' न था ।पेपर में खबर छपी। संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा तत्काल निरस्त कर दी बाद में जांच कराई पता चला उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव 'पेपर आउट' में इंवॉल्व थे।

"अध्यक्ष जी"
क्योंकि 'पारदर्शी परीक्षा' परीक्षार्थियों का अधिकार है, जिसपर प्रश्न चिन्ह लग गया है इसलिए परीक्षा निरस्त करने का निवेदन करता हूं
मुझे 'सत्याग्रह" के लिए बाध्य न किया जाए 

डॉ संपूर्णानंद  मल्ल   पूर्वांचल गांधी   सत्यपथ
9415418263  snm.190907@yahoo.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ