*मानक विपरीत हुए सड़क के आरसीसी ढलाई पर लगाई फटकार दो दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट l*
*कसया, कुशीनगर*
नगरपालिका परिषद कुशीनगर के कसया नगर में सड़क के दोनों तरफ कराएं जा रहे नाला निर्माण का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन शुक्रवार क़ो नगर भ्रमण कर निरीक्षण कियातथा निर्मित व निर्माणाधीन नाले की गुड़वक्ता क़ी जाँच किया l निरिक्षण के क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर के वार्ड न0 24 सुबाष नगर गोला बाजार बजाज बाइक एजेंसी के समीप हुए नाला के निर्माण की गुड़वक्ता का निरिक्षण किया l निरिक्षण के दौरान नव निर्मित नाले के दीवाल से उभर कर गिर रहे गिट्टी व मसाले क़ो देख संबंधितो क़ो फटकार लगाई l इसी दौरान नाले पर रखें गए स्लैब का नाप -जोख कराई, जिसमे स्लैब का साइज मानक विपरीत पाया गया, और उसकी गुड़वक्ता भी सही नहीं था l नाले पर रखा नवनिर्मित स्लैब जगह -जगह दरक कर टूटता फूटता नजर आ रहा था।इस निर्माण कार्य मे सरिया से लेकर सीमेंट, बालू का प्रयोग भी मानक के विपरीत हो रहा है।गौर करने वाली बात यह है कि यह धांधली बीच नगर में हो रहा है जिससे सरकार की छबि धूमिल हो रही है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ठेकेदार द्वारा कराएं गए कार्यों पर नाराजगी जतायी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरिक्षण के दौरान वार्ड न0 24 के स्थानीय निवासियों ने निरंकारी गली में एक माह पूर्व नगरपालिका द्वारा कराएं गए सड़क के आरसीसी ढलाई क़ो दिखया और कहा कि इस सड़क का एक माह पूर्व निर्माण हुआ है, जिसका गिट्टी व मसाला उभड़ कर निकल रहा है, और जगह -जगह गड्ढा बन रहा है l ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नवनिर्मित सड़क क़ो देख मताहतों क़ो फटकार लगाते हुए दो दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया l इस दौरान नायब तहसीलदार शैलेष कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक नगरपालिका राजेश श्रीवास्तव, लिपिक उग्रसेन कुमार, जेई नगरपालिका,सभासद राजेश मद्धेशिया, ठीकेदार आनंद मोहन श्रीवास्तव, शैलेष कश्यप, चंदन, रामप्रवेश, राधे यादव आदि सभासद, नगरपालिका कर्मी, ठीकेदार व स्थानीय लोग मौजूद रहे l
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ