दो पट्टीदारों में मारपीट, दोनों पक्ष से एक दर्जन से ज्यादा घायल

कसया, कुशीनगर* 
नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड सं.13 श्रीराम जानकी नगर में  दो पट्टीदारो के बीच पुरानी  रंजिश क़ो लेकर  बुधवार क़ो  कहा सुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी l मारपीट में दोनों पक्ष के महिलाओ व बच्चों  सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए l दोनों पक्ष के  घायलों का कसया पुलिस ने मेडिकल करा  आवश्यक कार्यवाही में जूट गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार कसया नगर के वार्ड श्रीराम जानकी नगर निवासी हसनैन पुत्र स्व. निजामुद्दीन व  सलीम पुत्र किताबुद्दीन दोनों पटीदार व चचेरे भाई है, जिनकी फूल व सजावट की दुकाने  सीएचसी कसया गेट के  बगल में हैं l जिनमे बुधवार क़ो सुबह आपसी मतभेद व पुरानी रंजिश क़ो लेकर किसी बात में कहा सुनी होते हुए जमकर मार पीट हो गयी l मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के परिवार की महिलाएं व बच्चे भी एक दूसरे पर टूट पड़े और ईंट,पत्थर,डंडा, राड  व कैची आदि चलाने लगे l बीच सड़क पर इस मारपीट से भगदड़ मच गया l स्थानीय लोगो ने समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया, लेकिन उक्त दिन ही देर शाम क़ो यह मामला फिर तूल पकड़ लिया और दोनों परिवारों के बीच फिर घर पर मारपीट शुरू हो गया l जिसमे एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दरवाजे पर पहुंच कर खूब ईंट, पत्थर, लाठी -डंडा चलाकर हुड़ दंग मचाया गया  l बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष के घर पर खूब ईंट पत्थर बरसाए गए और बाइक आदि क़ो क्षतिग्रस्त कर दिया गया l उक्त मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के महिला पुरुष व बच्चों सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए l मारपीट में एक पक्ष से नर्गिस बानो पत्नी स्व. निजामुद्दीन,सगीर अली पुत्र स्व. निजामुद्दीन,नवाज़ अशरफ पुत्र हसनैन,सितारा खातून पत्नी हसनैन,शब्बो खातून,कैफ अली पुत्र सगीर,सलमा खातून पत्नी रियाजुद्दीन  आदि बुरी तरह घायल हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से भी महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं l सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों का मेडिकल करा कर विधिक कार्यवाही में जुट गयी l दोनों पक्ष द्वारा थाने में तहरीर दी गयी है l इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कसया गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है l दोनों पक्ष से तहरीर मिला है l जाँच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही जाएगी।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्टl*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ