" राष्ट्रपति महोदया "
नरेंद्र मोदी हटाइए,सुब्रमण्यम स्वामी को पीएम बनाइये
आजादी "गिफ्ट’नहीं है यह फांसी'कुर्बानी' का परिणाम है आजादी हिंदू मुस्लिम नफरत से नहीं मिली है बरन दोनों की प्रचंड एकता से मिली है. यदि गांधी भगत सिंह अंबेडकर कलाम और 145 करोड़ लोगों के हिंदुस्तान को बचाना है तो नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना होगा"क्योंकि इन्होंने नफरत अंधविश्वास'पाखंड बेरोजगारी: गरीबी' महंगाई' सांप्रदायिक हिंसा' गुजरात 'जातीय नरसंहार'मणिपुर को आग में झोंका भारत की समृद्धि 'पब्लिक सेक्टर"की कमर तोड़ दी. चुनाव का संचालन'नियंत्रण निर्देशन' करने वाला चुनाव आयोग अपना विश्वास खो चुका है.
यह कहना कि प्रधानमंत्री को 'हटाया नहीं जा सकता' या हटाना कठिन है "असंवैधानिक"है क्योंकि नरेंद्र मोदी को लोगों ने केवल सांसद चुना है प्रधानमंत्री नहीं। प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई है और संसद में बहुमत दल ने उन्हें अपना नेता चुना है'संसद में बहुमत दल उन्हें बदल सकता है.
मेरा विचार है गांधी के 'स्वराज'भगत सिंह के समाजवाद 'अंबेडकर के संविधान' कलाम के विज्ञानवाद को रक्षा के लिए भारत में दो ऐसे व्यक्ति है जिनको राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है 'सुब्रमण्यम स्वामी'और 'राहुल गांधी' राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं परंतु जनता दल,(एस ) भाजपा का घटक दल है
'डेमोक्रेसी'और'कॉन्स्टिट्यूशन'दिन प्रतिदिन कमजोर हो रहा है मानवता'मरती जा रही है नफरत फैलाती जा रहा है सत्ता में वने रहने के लिए जातीय जहर बोल दिया गया है. देश को मंदिर मदिरालय का मुल्क बना दिया गया.जीवन एवं जीवन की जरूरतों आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा हवा पानी शिक्षा चिकित्सा रेल पर टैक्स।
बिना वक्त गुजारे विश्व विख्यात अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम को प्रधानमंत्री बनाया जाए
प्रति:- सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
अध्यक्ष लोकसभा प्रधानमंत्री गृह मंत्री,
डॉ संपूर्णानंद मल्ल
पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ 9415418263
0 टिप्पणियाँ