संवाददाता आलोक तिवारी
जनपद की विधानसभा मांट इन दिनों विकास की नई गाथा लिख रही है पहली बार विधानसभा में अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराने वाले मांट क्षेत्र के युवा विधायक राजेश चौधरी द्वारा मांट क्षेत्र के चौमुखी विकास पर ध्यान केंद्रित किया जिसके चलते क्षेत्र की जनता की आखों का तारा बने हुए हैं, बीते दिन मांट विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांदपुर कला पहुंचे जहां क्षेत्र की जनता द्वारा पलक पांवड़े बिछा कर अपने लाडले विधायक का स्वागत सत्कार किया।
चांदपुर कला के समाजसेवी जीतू डेरी वालों के द्वारा अपने युवा विधायक राजेश चौधरी का स्वागत सम्मान कार्यकर्म का आयोजन कर ग्राम वासियों को मांट के विकास पुरुष राजेश चौधरी के सम्मान का सौभाग्य प्रदान कराया गया।
सम्मान समारोह में मांट विधायक राजेश चौधरी और संजय प्रधान को भव्य और विशाल पुष्पमाला से सम्मानित करते हुए 51 हजार रुपयों से बनी माला और चांदी का मुकुट भेंट किया गया इस भव्य स्वागत से गदगद हुए मांट विधायक राजेश चौधरी ने गांव की जनता को धन्यवाद देते हुए गांव में बचे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया, विधायक राजेश चौधरी द्वारा कहा मांट की जनता ने जो मुझ पर भरोसा जताया उसका ऋण में क्षेत्र की जनता की रात दिन सेवा कर भी नहीं उतार सकता मांट क्षेत्र का जबतक सर्वांगीण विकास कर नंबर बन क्षेत्र नहीं बना देता तब तक चैन की सांस नहीं ले सकता।
इस अवसर पर अशोक मास्टर,, योगेश चौधरी, दिनेश चौधरी, दुर्गेश, चमन बिहारी, सत्ते डीलर चांदपुर, वीरपाल सूबेदार लालपुर, मोहन सहित तमाम गांव के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ