'माननीय संपादक उप संपादक'
प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
25.8.2025
'देवरिया सत्याग्रह'कवर करने के लिए
'महोदय'
हे मीडिया बंधुओ जीवन शिक्षा चिकित्सा रेल पर टैक्स के विरुद्ध एवं चीनी मिल' चिकित्सालय' बस स्टेशन'तो कवर करिए। विगत 78 वर्षों से आप विधायिका कार्यपालिका के चोर लुटेरे बलात्कारी अपराधियों तो कवर कर ही रहे हैं
कारपोरेट मीडिया को छोड़ दिया जाए तो मीडिया बंधु 'आर्थिक सामाजिक असुरक्षा' से आज भी वंचित है।
विधायिका कार्यपालिका के लुटेरों को पेंशन दी जाती है मेरा विचार है लोकतंत्र के चौथे पिलर मीडिया के सदस्यों को पेंशन क्यों नहीं? उन्हें भी पेंशन दिया इसके लिए 100 से अधिक पत्र ज्ञापन सरकार को दे चुका हूं।
जब मोदी सत्ता में आए थे तब मैंने एक बहुत विस्तृत सब कुछ लिखते हुए पत्र ज्ञापन उनको प्रेषित किया था.
अपनें हक एवं अधिकार की बात तो लिखिए आखिर आप लिखेंगे नहीं तो आवाज सत्ता के बहरे गूंगे अंधों लोगों तक कैसे पहुंचेगी ?'
कलम'कैमरे की दलाली कब तक"
डॉ संपूर्णानंद मल्ल
पूर्वांचल गांधी
9415418263
0 टिप्पणियाँ