जिला विद्यालय निरीक्षक पर विद्यालय प्रबंधन पड़ रहे भारी

संवाददाता आलोक तिवारी 
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्गत आदेशों का बाजूद खतरे में।

मथुरा।जानकीबाई बालिका इंटर कॉलेज मथुरा में प्रधानाचार्य अनीता गौतम पर गंभीर आरोप लगे हैं। विद्यालय की प्रवक्ता डॉ. सीमा सिंह का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा के आदेश के बावजूद उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है। इससे मामला तूल पकड़ चुका है। जिला विद्यालय निरीक्षक की समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने आदेशों का पालन कैसे कराए 

डॉ. सीमा सिंह का कहना है कि 2017 में प्रधानाचार्य अनीता गौतम द्वारा उनके तथा उनके पति के खिलाफ एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें माननीय न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया। इसके बाद भी अपीलें चलीं और माननीय हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश पारित किया। बावजूद इसके, प्रबंधक द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया।

डीआईओएस मथुरा ने 21 जून 2025 एवं 12 अगस्त 2025 को आदेश जारी कर प्रबंधक के निलंबन आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए। लेकिन प्रधानाचार्य की दबंगई के कारण अब तक आदेश लागू नहीं किए गए। पूरे प्रकरण में  विद्यालय प्रबंधक के के अरोड़ा की भूमिका संदिग्ध है क्योंकि उसने फर्जी चुनाव कराकर तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा भास्कर मिश्रा से मान्यता प्राप्त कर ली थी जिसकी शिकायत हुई और गोपनीय रूप से जांच प्रचलित है सूत्र बताते हैं कि फर्जी चुनाव से प्रबंधक बने के के अरोड़ा के खिलाफ कड़ी विधिक कार्यवाही होने की पूरी संभावना बनी हुई है क्योंकि के के अरोड़ा अपने को लगातार 1992 से प्रबंधक बताते चले आ रहे हैं वही दूसरी ओर वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा अपने आदेशों का पालन कराने में पूर्ण विफल रहने के कारण स्वयं संदेह के घेरे में आ चुके हैं फर्जी चुनाव कराने के बाद वित्तीय अनियमितता इस विद्यालय में चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं इस संबंध में के के अरोड़ा से संपर्क करने का प्रयास किया गया वह उपलब्ध नहीं हो सके । उक्त प्रकरण शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है अब देखने वाली बात यह होगी कि पूरे प्रकरण पर सभी की निगाह जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा रविन्द्र सिंह के अगले कदम पर लगी हुई है क्योंकि उनकी निकटत विद्यालय प्रबंधन से भी बताई जाती हैं 


---


डॉ. सीमा सिंह प्रवक्ता , जानकीबाई बालिका इंटर कॉलेज का कहना है कि 
“मैं 18 अगस्त की सुबह 8 बजे डीआईओएस का आदेश लेकर विद्यालय पहुँची। वहाँ प्रधानाचार्य अनीता गौतम ने न केवल मुझे कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित भी किया। उन्होंने धमकी दी कि और भी झूठे मुकदमे दर्ज कराऊँगी। मैंने इस पूरे मामले की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी और तत्काल डीआईओएस को भी अवगत कराया।”

रविन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, मथुरा ने बताया कि 
“हमारे कार्यालय से प्रबंधक का निलंबन आदेश निरस्त करते हुए डॉ. सीमा सिंह को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए दो बार आदेश जारी किए गए हैं। आदेश विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य दोनों को प्राप्त हो चुके हैं। इसके बावजूद कार्यभार ग्रहण न कराना दुर्भाग्यपूर्ण है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ