जगदीशपुर (अमेठी)। क्षेत्र के ग्राम मंगौली निवासी एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार गंगेश कुमार पाठक ने फेसबुक पर बनाई गई कुछ फर्जी आईडी/पेजों से अपनी छवि धूमिल करने की शिकायत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से की है।
पत्रकार का कहना है कि “ग्राम पंचायत मंगौली”, “दूध का दूध पानी का पानी” एवं “आपकी आवाज़ जगदीशपुर” नामक फेसबुक आईडी/पेजों पर उनके खिलाफ भ्रामक और मानहानिकारक टिप्पणियाँ की जा रही हैं। इस संबंध में उन्होंने थाना जगदीशपुर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र भेजते हुए विधिक कार्यवाही की मांग की है।
गंगेश पाठक ने बताया कि संबंधित फर्जी आईडी/पेजों के स्क्रीनशॉट उनके पास सुरक्षित हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस-प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई करेगा।
इस प्रकरण पर स्थानीय समाजसेवी रामगोपाल तिवारी का कहना है कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अफवाह और मानहानिकारक पोस्ट करना समाज के लिए खतरनाक है। ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की हरकत करने से पहले सोचे।
0 टिप्पणियाँ