नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदरणीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों के साथ गरिमामय शिष्टाचार भेंट की और अपने अमूल्य विचार साझा किए। इस महत्वपूर्ण बैठक ने आपसी संवाद, समन्वय और राष्ट्रीय एकता की भावना को और सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी, संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्री रामलाल जी, और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा अखिल भारतीय संपर्क टोली के सदस्य श्री कृष्ण कुमार जी , मो.अफ़ज़ल , प्रो.(डॉ.)शाहिद अख्तर तथा मंच के सभी राष्ट्रीय संयोजक और प्रकोष्ठों के सभी राष्ट्रीय संयोजक भी बैठक में शामिल हुए।
आदरणीय सरसंघचालक ने बैठक में अपने विचार साझा करते हुए संवाद और सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को हमेशा मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की है, और यह सिलसिला आगे भी समाज के समग्र विकास और राष्ट्रीय सौहार्द की दिशा में लाभकारी साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ