_*करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने साझा किए सफलता के सूत्र*_
सिविल सेवा से लेकर विदेशों में अध्ययन तक, कैरियर काउंसलिंग में मिलें सफलता के गुर
_*छात्रों के लिए आयोजित किया गया विविध करियर विकल्पों पर जागरूकता कार्यक्रम*_
लखनऊ| करियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित दो दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनाब मौलाना डॉ० यासूब अब्बास, सेक्रेटरी , मजलिस-ए-उलेमा के द्वारा किया गया l जनाब मौलाना डॉ० यासूब अब्बास साहब ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए उनसे कठिन श्रम करने तथा अपने संकल्प को पूर्ण करने हेतु व्यवस्थित तरीके से विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु अध्ययनशील बनने हेतु उनका उत्साहवर्धन करते हुए आह्वान कियाउन्होंने महाविद्यालय के प्रबंधन द्वारा दी जा रही उच्च स्तरीय सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाने के लिए कहा l
प्रोफ़ेसर भुवन भास्कर श्रीवास्तव संयोजक, संयोजक करियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल ने अतिथियों तथा वक्ताओं का अभिनन्दन किया lप्रोफेसर श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक करना है।
शिया पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य प्रो एस. शबी रज़ा बाकरी ने अपने सन्देश में कहा कि शहर के एक प्रमुख संस्थान के रूप में यह हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है कि हम अपने युवाओं की जरूरतों को पूरा करें और उन्हें करियर लक्ष्यों के बारे में विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि उन्हें अपने करियर के बारे में सर्वोत्तम विकल्प चुनने में मदद मिल सके। वर्तमान करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में सम्बंधित क्षेत्र के उत्कृष्ठ विशेषज्ञों को छात्रों के मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया हैं।
कार्यमक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता परितोष परमार ने छात्रों को सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं की तैयारी के विषय में विस्तृत रूप से बतायाl उन्होंने विभिन्न सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं की तैयारी की रणनीति व अध्ययन के लिए अत्यंत उपयोगी विभिन्न पुस्तको, एनसीआरटी तथा कुछ विशेष पत्रिकाओं के बारे में बताया lउन्होंने बताया कि 12वीं पास होने के बाद कोई भी विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकता है। स्नातक के साथ-साथ यूपीएससी के बेसिक सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यमक्रम के दूसरे सत्र में श्री हरेन्द्र प्रजापति द्वारा छात्रों को “स्पोकन इंग्लिश” से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं उसका महत्व बतायाl उन्होंने कहा कि अगर हमें दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है तो हमें अंग्रेजी की आवश्यकता है। अंग्रेजी भाषा दुनिया के लिए हमारी खिड़की है।
कार्यमक्रम के तीसरे सत्र में कर्नल संजय त्रिपाठी ने व्यक्तिव विकास एवं रिज्यूमे लिखने से सम्बंधित तरीकों के बारे में जानकारी। उन्होंने छात्रों एक प्रभावी बायोडाटा कैसे लिखा जाए, इस पर विस्तृत जानकारी एवं बायोडाटा लिखने के सही तरीकों और ट्रिक्स के बारे में सिखाया गया।
कार्यमक्रम के चौथे सत्र श्रीमती प्रतिभा रावत ने छात्रों को विभिन्न देशों में अध्ययन के अवसरों, वहां की शिक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रमों और शुल्क संरचना के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही, छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता के विकल्पों के बारे बताया ।
कार्यक्रम में वित्त एवं संपत्ति अधिकारी डा. एजाज अतहर, डायरेक्टर सेल्फ फाइनेंस एवं डायरेक्टर आई. क्यू. ए. सी डा. एम् एम् अबू तय्यब, प्रोफेसर जमाल हैदर जैदी, चीफ प्रॉक्टर प्रो० मेहंदी अब्बास जैदी, प्रो० जरीन ज़हरा, डा० सादिक हुसैन आब्दी, डा० प्रदीप शर्मा, प्रो० महेंद्र कुमार शुक्ला, प्रो]शाद हुसैन, प्रो० आगा परवेज़ मसीह, डा० के० सी० दुबे, डा० तनवीर हसन, डा० असद अली, डा० मोहसिन रजा, डा० नूरीन जैदी, डा० कीर्ति प्रकाश तिवारी, डा० अम्बरीश तिवारी एवं अन्य शिक्षकगण तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ