पंजाब /लुधियाना-सीनियर सिटीजन भवन के पदाधिकारियों की तरफ से पहलगाम हत्याकांड की घटना पर शोक व्यक्त किया गया।
कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 बेकसूर व्यक्तियों की हत्या को लेकर आज सीनियर सिटीजन भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया,शोक सभा में उपस्थित सीनियर सिटीजन साथियों ने इस हत्याकांड पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से मांग की है कि इस दुखद घटना पर आतंकवादियों को सबक सिखाते हुए कठोर कार्रवाई करें
सीनियर सिटीजन भवन के पदाधिकारी में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा गया
शोक सभा में बोलते हुए सीनियर सिटीजन भवन के अध्यक्ष बलजीत सिंह शेट्टी ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है इस घटना पर मारे गए बेकसूर व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें
सीनियर सिटीजन भवन के सदस्य जसपाल सिंह टाइगर ने कहा कि अब वक्त आ गया है इन आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने का उन्होंने सख्त लहजे में सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को सबक सिखाएं उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर सीनियर सिटीजन भवन के तमाम सदस्य एवं पदाधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे
देश प्रेमी जसपाल सिंह टाइगर
0 टिप्पणियाँ