विधान सभा क्षेत्र के सभी गाँव होंगे विकास से परिपूर्ण:पी एन पाठक

6 करोड़ रुपए की परियोजना का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास* 

 *भाजपा सरकार सभी वर्गों का कर रही विकास:पीएन पाठक* 

 *विधायक ने परवपार शिव मंदिर पर निर्माण कार्य का किया लोकार्पण* 

 *कुशीनगर* 
डबल इंजन की सरकार में  शहरों की तर्ज पर गावों में भी तेजी से विकास कार्य हो रहा है।कुशीनगर विधान सभा क्षेत्र के सभी गाव की सड़को को मुख्य सड़कसे जोड़ने का कार्य  मेरे द्वारा किया जा रहा है ।उक्त बाते मंगलवार को कुशीनगर विधान सभा क्षेत्र के गांव परवरपार में  हुएं सीसी रोड के निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोचार के बीच  लोकार्पण के दौरान  उपस्थिति ग्रामीणों  संबोधित करते हुए कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने कहा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि विधान सभा का कोई भी गांव विकास कार्य से अछूता न रहे ।पूरे विधान सभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछाया जायेगा । 
उन्होंने कार्यक्रम स्थल से ही विधायक निधि से पास हुए 25 परियोजनाओं का शिलान्यास और 16 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया,और कहा कि आने वाले पांच वर्षों में पूरे कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को विकास की हर कड़ी से जोड दिया जायेगा।कार्यक्रम को  भाजपा नेता सतीश मणि त्रिपाठी,संतोष सिंह, मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता भाजपा नेता राणा प्रताप राव आदि ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता और संचालन अजय शर्मा ने किया ।स्वागत एव आभार  आयोजक राणाप्रताप राव ने  ज्ञापित किया । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप सिंह,संजीव सिंह " सिब्लु "अमित मालवीय, आर, ई, डी ,के सहायक अभियंता वीरेंद्र पाण्डेय, अवर अभियंता ,  पी एन ,मिश्र, गोपाल गिरी,रमेश राव,बलराम सिंह,मनोज जायसवाल,कमलेश चौधरी,शैलेंद्र कोटेदार,हरेंद्र यादव प्रधान, प्रशांत किशोर यादव, राजीव सिंह,संजय राव,विजय राव,नरेंद्र प्रताप राव, चंदबली गोड,रजनीश श्रीवास्तव, मंजीत राव,सहित कार्यकर्ता ,ग्रामीण मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ