विद्यार्थियों को विधायक पी.एन पाठक ने स्मार्ट फोन किया वितरित


तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संकल्पित:पीएन पाठक, विधायक* 

 *स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे* 

 *कसया/कुशीनगर* 

 बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में शनिवार को विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किया गया। शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किए। इस दौरान 173 बी.काम.छठवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं में विधायक पी.एन पाठक ने स्मार्ट फोन वितरण किए। स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 

विधायक पीएन पाठक ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अहम है। विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संकल्पित हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़कर कुशल व पारंगत बनाने का काम कर रही है। युवाओं को स्मार्ट फोन देकर उनके शिक्षा में गुणात्मक व मात्रात्मक दोनों तरह से सुसज्जित कर रही है।
वाणिज्य विभाग के प्रो.महबूब आलम ने बताया कि 173 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए गए है। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. विनोद मोहन मिश्र,डा.अनुज कुमार, डा.कमाल हसन, डा.विवेक श्रीवास्तव, डा.सुबोध कुमार,विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह,राज पाठक,अमित मालवीय, राजकुमार यादव,डा.राकेश चतुर्वेदी, डा.श्वेता भट्ट, डा.पंकज दूबे, डा.यज्ञेश नाथ त्रिपाठी, आदि मौजूद थे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ