"माननीय प्रधानमंत्री जी"
करूंगा "बनारस सत्याग्रह'
'जीवन 'मानवता' लोकतंत्र' संविधान' की रक्षा के लिए'
क्रूर'अमानवीय'सत्ता के पतन के लिए'
असंख्य की कुर्बानी"शहादत' के उपरांत हमें आजादी लोकतंत्र संविधान हासिल हुआ है। जीवन मानवता संविधान का और अधिक पतन न करिए
100 से अधिक पत्र/ ज्ञापनों/ सत्याग्रह में मैंने आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर gst समाप्त करने निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करने या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेने फ्री करने शिक्षा चिकित्सा जनसंचार एक समान एवं फ्री करने डीजल पेट्रोल सीएनजी गैस सिलेंडर क्रमशः ₹50 प्रति लीटर एवं 500/ सिलेंडर बेचने का निवेदन किया भारी गाड़ियों पर टोल टैक्स ₹1 प्रति km लिया जाए ताकि महंगाई की धधकती आग बुझ जाए। परंतु अंधी गूंगी बहरी सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया।
142 करोड लोगों का लोकतंत्र है बिना पूछे हमारे जीवन"एवं स्वतंत्रता पर टैक्स क्यों लगाया? क्या कोई मनुष्य जाति जो खाना खाती है,आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर टैक्स लगा सकती है क्या? हमारी निजी गाड़ी पर टोल टैक्स लगाकर कहीं आने-जाने की हमारी मौलिक स्वतंत्रता हमसे छीन सकता है क्या?शिक्षा चिकित्सा जनसंचार ऊंची कीमतों पर बेच सकता क्या? आप ₹50 का डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹100 में, ₹300 का सिलेंडर 1000 में क्यों बेच रहे हैं?
5 किलो अनाज में जीवन की तलाश करने वाले 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषित जिनके पास एक पैसे नहीं है आखिर वे 5 किलो अनाज में जिंदा कैसे रहेंगे? वे जीवन की जरूरतें कैसे हासिल करेंगे
आपके सभी आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स जीवन' एवं संविधान का पतन है हमसे बिना पूछे हमारे पेट पर कर क्यों लगाया? हमारे हिस्से का लोकतंत्र' संविधान' कहां है?
एक वोट नरेंद्र मोदी भी देते हैं और एक वोट मैं भी देता हूं PM बनकर वे हमपर टैक्स के कोड़े बरसाते हैं हम सहते है इसमें समानता' स्वतंत्रता लोकतंत्र'संविधान कहां है?
झूठ'हिंसा'भय'नफरत' की नींव पर खड़ी सत्ता का पतन चाहता हूं। इसे समाप्त करिए क्योंकि इसे आप ने पैदा की है अन्यथा गांधी के सत्य"अहिंसा' भगत सिंह के समाजवाद अंबेडकर के संविधान"से इसका पतन कर दूंगा
भगत सिंह
"अगर कोई सरकार जनता को इसकी बुनियादी अधिकारों से वंचित रखती है तो जनता का अधिकार ही नहीं बल्कि आवश्यक कर्तव्य बन जाता है कि ऐसी सरकार को बदल दे समाप्त कर दे"
प्रतिलिपि:--- महामहिम राष्ट्रपति महोदया मा वित्त मंत्री' सड़क परिवहन मंत्री
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी सत्यपथ
गोविंद नगरी बशरतपुर गोरखपुर 273004
9415418263 snm.190907@yahoo. co. in
0 टिप्पणियाँ