1885 में गठित कांग्रेस एक सम्मेलन था. सभी संगठन' विचारक 'भारत संबंधी प्रश्नों के लिए' एक मंच था.

25अप्रैल 24
माननीय प्रधानमंत्री जी"
"कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी " 
 यह फूहड़' एवं नफ़रती बयान है, कल्पित' झूठ है.यह बयान कांग्रेस के प्रति लोगों में घृणा'भरता है.नफरत फैलता है.
 
1885 में गठित कांग्रेस एक सम्मेलन था. सभी संगठन' विचारक 'भारत संबंधी प्रश्नों के लिए' एक मंच था. 1947 तक कांग्रेस भारत के प्रत्येक व्यक्ति का संगठन था. कुछ संगठन थे परंतु यह निजी एवं सीमित थे.भारत का प्रतिनिधित्व कांग्रेस ही करती थी. आजादी के बाद 40 वर्षों तक कांग्रेस नेहरू परिवार के दबाव में जरूर थी परंतु कांग्रेस का "कैनवस"और "विजन" कल भी नेशनलिज्म" था और आज भी नेशनलिज्म""है.बाकी पार्टियां रिलिजन"कास्ट"रीजन"आधारित है.

यदि सैम पित्रोदा  के बयान का जवाब था तब कांग्रेस का नाम लेकर आप कौन सा मैसेज देना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री जी ICHR इतिहास की शोध संस्था है जो  HRD के अधीन है. हिस्टोरिकल पॉइंट' पर यदि इतिहास की जानकारी नहीं है,टो इतिहासकार से जानकारी लेनी चाहिए.

 डॉ संपूर्णानंद मल्ल         पूर्वांचल टीम आदिअंश गांधी 
पीएचडी इन हिस्ट्री, हिस्ट्री डिपार्टमेंट फैकेल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेस दिल्ली विश्वविद्यालय
9415418263 snm.190907@yahoo.co. in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ