"जीवन समानता स्वतंत्रता संविधान की रक्षा चाहता हूं "

सेवा में 
"अध्यक्ष "
रेलवे बोर्ड
"जीवन समानता स्वतंत्रता संविधान की रक्षा चाहता हूं "

'महोदय"
यदि यात्री गाड़ियों /मेल एक्सप्रेस से स्लीपर की 50% कोचेज AC  में न बदली गई होती गाड़ियों में सामान्य दर्जे के कोचेज कम किए गए होते तो प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थी इस तरीके से न ले जाए जाते मानो चोर हों अपराधी हों भेड़ बकरियों की झंड हो.
 
महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की तरफ से श्रीमान अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को सत्याग्रह उपरांत मैंने सितम्बर /अक्टूबर ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें पुराना किराया दर" पुरानी पैसेंजर मेल गाड़ियों के पुनः संचालन'' स्लीपर की 50% कोचेज जो हटा ली गई है पुनः लगाने की मांग की थी.
यह कैसा कानून है कि विधायिका कार्यपालिका के सदस्य AC के किसी बोगी में बिना टिकट यात्रा करेंगे जबकि प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों वृद्ध महिलाओं बच्चों से टिकट मांगा जाता है. महोदय समानता के मौलिक अधिकार की रक्षा की जाय .सर्वप्रथम एक्सप्रेस गाड़ियों से हटाई गई स्लीपर की कोचेस तत्काल लगाई जाए ताकि गरीबl भी पशुओं की तरह नहीं मनुष्य की तरह बैठकर / सोकर यात्रा कर सकें.

प्रतिलिपि:-- महामहिमा राष्ट्रपति माननीय रेल मंत्री 
श्रीमान महाप्रबंधक NER गोरखपुर

 संलग्नक:-
बिना टिकट 'भागलपुर एक्सप्रेस' के AC कोच में चढ़े कई पैसेंजर्स, RPF ने फिर जो किया वह वायरल हो गया
Train Ka Video: बिहार के भागलपुर में आरपीएफ ने इंस्पेक्शन के दौरान कई यात्रियों को बिना टिकट दबोचा गया। इतना ही नहीं ये यात्री ट्रेन की AC कोच में बैठे हुए थे। रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की तब ये सच्चाई सामने आई। अब यह खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Edited byराम किशोर | नवभारतटाइम्स.कॉम | 24 Apr 2024, 01:17:02 PM

बिना टिकट 'भागलपुर एक्सप्रेस' के AC कोच में चढ़े कई पैसेंजर्स, RPF ने फिर जो किया वह वायरल हो गया
Train Ka Video: बिहार के भागलपुर में आरपीएफ ने इंस्पेक्शन के दौरान कई यात्रियों को बिना टिकट दबोचा गया। इतना ही नहीं ये यात्री ट्रेन की AC कोच में बैठे हुए थे। रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की तब ये सच्चाई सामने आई। अब यह खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
| Edited byराम किशोर | नवभारतटाइम्स.कॉम | 24 Apr 2024, 01:17:02 PM

परमानेंट उपाय करो
सभी 21 लोगों के खिलाफ 10625 रुपये इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिए वसूले गए। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। कई यूजर्स तो हैरान हो रहे हैं कि बिना टिकट एसी कोच में यात्रा करने से लोगों को डर नहीं लगता है। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि आखिर ऐसा करने की जरूरत ही क्या है। कई यूजर्स ने ये भी लिखा है कि अगले दिन फिर वही होगा, परमानेंट उपाय करो और जनरल का कोच बढ़ाओ।

डॉ संपूर्णानंद मल्ल                      पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ