जनपद--विद्युत अफसरो से शिकायत पर भी नहीं की जा रही कार्रवाई
मथुरा। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति की धज्जियां उड़ा रहा है विद्युत विभाग। विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के प्रदेश प्रभारी एचपी शर्मा द्वारा इसकी शिकायत कई बार की गई है लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
आरोप है कि विद्युत विभाग के अफसर ने देवीपुर श्यामा वाटर पार्क कॉलोनी में ढाई सौ केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जिसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया। 50 एबीसी बच की जगह एस.टी. सर्किट 120 की डबल लाइन डाली गई जिसके तहत बड़े स्तर पर पैसे का लेनदेन हुआ। बताया गया कि उक्त कार्य में घटिया स्तर की सामग्री इस्तेमाल की गई। यहां पर फर्जी तरीके से 11000 की एलटी लाइन डाली गई।
शिकायतकर्ता ने समाधान दिवस सहित विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर एवं अधिशासी अभियंता तक से इसकी शिकायत की, लेकिन अफसरो ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।
0 टिप्पणियाँ