NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, सात घायल

NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, सात घायल

 *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान,मृतकों के प्रति जताई सम्बेदना* 

 *घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश* 
 *कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने घटना की जानकारी मिलते ही घटना पर जताया दुख,घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों से की वार्ता।* 
 *कुशीनगर* 
कसया थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर पकवाइनार में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। ट्रेलर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में पहुंच गया और सामने से आ रहे डंपर, ट्रैक्टर-ट्राली, ई-रिक्शा तथा दो बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मृतकों के प्रति गहरी सम्बेदना ब्यक्त की है और घायलों के समुचित इलाज के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया है।
सूचना पर पहुंची कसया पुलिस ने सभी घायलों को कसया सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज रवींद्र नगर रेफर किया गया, जबकि एक बाइक सवार का उपचार सीएचसी में जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर पलटने से ई-रिक्शा और बाइक सवार बुरी तरह घायल हुए। हादसे के बाद नेशनल हाईवे घंटों जाम रहा जिसे कसया पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाकर बहाल कराया।
घटना की जानकारी होते ही कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उनको निर्देश दिये,और मृतकों के प्रति अपनी सम्बेदना जताई।

घटना में हुए मृतकों के नाम इस प्रकार हैं
1-केशव राजभर (21) निवासी सहोदर पट्टी, रामपुर कारखाना, देवरिया
2-रामविलास (58) निवासी परासखाड़, कुशीनगर
एक अज्ञात व्यक्ति

गंभीर रूप से घायल
अजय सिंह (46) निवासी श्यामपुर हतवा, कसया
चंदन कुमार (25) निवासी सहोदर पट्टी, थाना महुआ डीह
शिवकुमारी (42) पत्नी विजय प्रसाद, भैंसहा पकड़िहवा
लक्ष्मी (16) पुत्री हरिराम, निवासी पकवाइनार
काजल सिंह (16) पुत्री उपेंद्र, निवासी पकवाइनार
राम सिंह (40) ट्रेलर चालक, निवासी जालौन।
सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज रवींद्र नगर में चल रहा है। सूचना मिलते ही कसया एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल घटनास्थल और सीएचसी पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल ब्याप्त है।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ