#Sharp_Media कुशीनगर
जनपद के कसया नगर के गोरखपुर मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा परिसर में आयोजित निःशुल्क रक्तदान शिविर में 15 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजकों द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को बैंक द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बैंक के कलस्टर हेड मनोज श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दान किए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।
इसलिए समय समय पर रक्तदान के लिए ऐसे शिविर लगाए जाने चाहिए। गोरखपुर ब्लड बैंक की चिकित्सा टीम में शामिल डॉ अविरल श्रीवास्तव, डीआरपी दिलीप उपाध्याय, पीआरओ राकेश मिश्रा, योगेश यादव, इस्तियाक अली, घनश्याम पांडे, गीता यादव, अजित प्रताप सिंह यादव, योगेंद्र चौहान, रामेश्वर पाण्डेय ने पंजीकृत रक्तदाताओं के बल्ड ग्रुप की जांच की और रक्त संग्रहित किए। इस दौरान प्रमोद सिंह, सत्य प्रकाश राव, मनीष कुमार, आदित्य राव आदि सहित स्टाफ मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ