*कार की ठोकर से दो महिलाओं सहित बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।*
*कुशीनगर*
कसया थाना क्षेत्र के बहोरापुर के समीप ब्रह्मस्थान के पास एक एमजी हेक्टर कार ने सामने से बाइक सवार को विपरीत दिशा में जाकर टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से टकरा गया जिससे बाइक सवार चालक व दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि विद्युत पोल भी टूट गया तब जाकर कहीं गाड़ी रुक सकी।सूचना मिलते ही कसया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के शामपुर डुमरी निवासी 25 वर्षीय मनजीत पुत्र रामनिवास, 42 वर्षीय नीलम पत्नी अखिलेश,व उन्नाव निवासी 40 वर्षीय भगिनी पत्नी अशोक बाइक पर सवार होकर कसया से पडरौना जा रहे थे कि अभी वह कसया थाना क्षेत्र के बहोरापुर के ब्रह्मस्थान के आगे पहुँचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही एमजी हेक्टर कार ने विपरीत दिशा में जाकर बाईक में टक्कर मार दिया जिससे तीनों गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।कार की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसके बाद भी नहीं रुक सकी आगे जाकर विद्युत पोल में भी टक्कर लगा जिससे पोल टूट गया तब जाकर कार रुक सकी।सूचना पाकर कसया थाने की पुलिस घायलों को जिलाअस्पताल भेजने के बाद कार व कार ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई। गाड़ी में मिले शराब की बोतल और खाने पीने का सामान मिलने के बाद प्रत्यक्षदर्षियों के अनुसार कार सवार गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन कर रहे थे।जिसके चलते यह विषण हादसा हुआ।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में कार चालक और उसके साथी के प्रति गहरा आक्रोश था। इस दुर्घटना के कारण लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।जिसे पुलिस ने शुरू कराया।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ