पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के लिए निकली कलश यात्रा

पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के लिए निकली कलश यात्रा* 

 *पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का हुआ शुभारंभ* 

 *कुशीनगर* । 
तहसील क्षेत्र के हनुमान मंदिर नकहनी के प्रांगण में
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्व तत्वाधान में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें हाथी घोड़ा और गाजे बाजे के साथ हजारों श्रद्धालु सम्मलित हुए।
रविवार को निकली कलश यात्रा नकहानी से पतई, परसौनी ,हरदे महुई होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां कलश की स्थापना की गई। आचार्य सुरेश शास्त्री, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, गिरिजेश कुमार राजमंगल वर्मा थे। मुख्य जजमान के रूप में श्री अनिरुद्ध सिंह एडवोकेट सपत्नीक रहे। 
धर्म ध्याजारोहण विनोद गुप्ता मंडल अध्यक्ष भाजपा टेकुआटार द्वारा किया गया। आयोजक मंडल अखिल विश्व गायत्री परिवार में संजय राय (पुजारी), रमाशंकर सिंह, उदयभान सिंह, मिश्री प्रसाद गुप्ता, ब्रह्मदेव सिंह, महेंद्र गोंड, रामजीवन यादव, अर्जुन, तेज प्रताप सिंह, महेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, राजाराम गुप्ता, गुलाब वर्मा, ननक सिंह, दीनानाथ राय, चंद्रबली राय, मनोज राय, दिनेश राय, उमेश राय, अनिरुद्ध राय, दयानंद राय (झब्बल), कमलेश वर्मा, मोरध्वज पटेल, रामायण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ