महान मजदूर दिवस एक मई को मुझे बनारस में सत्याग्रह करना है

18 अप्रैल 2024
प्रतिष्ठा में
श्रीमान जिलाधिकारी'
गोरखपुर

'ज्ञापन "18 अप्रैल 24, जिलाधिकारी कार्यालय, 5PM 

"महोदय" 
आज,' "1857 प्रथम स्वतंत्रता समर "के महान क्रांतिकारी तात्या टोपे" का फांसी  दिवस है. इस अवसर पर, वर्तमान सत्ता के जुर्म के विरुद्ध 'महामहिम राष्ट्रपति' मा प्रधानमंत्री  को ज्ञापन द्वारा श्रीमान आयुक्त श्रीमान जिलाधिकारी गोरखपुर, दूंगा.

'महोदय'
ज्ञापन,आपको देने की नौबत इसलिए आई है क्योंकि ज्ञापन स्वीकार करने वाले अधिकारी /मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेना जहमत समझ रहे हैं. दूसरा, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के फांसी दिवस 19 दिसंबर 23 जिला जेल से प्रेषित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री द्वारा श्रीमान आयुक्त श्रीमान जिला अधिकारी गोरखपुर, राष्ट्रपति भवन'पीएमओ को " प्रेषित किया गया है? जलियांवाला बाग दिवस 13 अप्रैल 24 सत्यपथ पर दिया गया ज्ञापन, रिसीवर श्रीमान एसडीम प्रथम अमित जायसवाल, राष्ट्रपति भवन"पीएमओ" भेजा गया या नहीं? क्योंकि महान मजदूर दिवस एक मई को मुझे बनारस में सत्याग्रह करना है जो ज्ञापन का विषय  है.

'ज्ञापन 5: pm DM कार्यालय पर 'सम्मानित जिलाधिकारी' श्री कृष्ण करुणेश को दूंगा. तिरंगा' हैंड माइक 'हैंड लिखित श्लोगन के साथ, अपने आवाज सत्यपथ से सायं 4:00 बजे पैदल निकलूंगा. गांधी के सत्य में हिंसा के मार्ग पर.
सर अपनेनुसार ज्ञापन के स्थान' एवं समय' में परिवर्तन कर सकते हैं. यदि ऐसा हो तो हमें सूचित करने की कृपा करें. 

प्रतिलिपि:-- श्रीमान अपर जिलाधिकारी नगर सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर

डॉ संपूर्णानंद मल्ल       पूर्वांचल गांधी      सत्यपथ 
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ