मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का प्राकट्योत्सव श्री राम दरबार मंदिर श्री सिद्धेश्वर धाम में समारोह पूर्वक मनाया गया

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का प्राकट्योत्सव श्री राम दरबार मंदिर श्री सिद्धेश्वर धाम में समारोह पूर्वक मनाया गया 
*नगर के प्रतिष्ठित श्री राम सिंह श्री वास्तव ने सपरिवार उपस्थित रहकर भोग प्रसाद वितरण किया
*परमहंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा ने स्तुति और भए प्रकट कृपाला दीन दयाला........ सहित जयकारा उद्घघोष कराया

रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
संवाददाता
सिधौली सीतापुर
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिधौली में श्री सिद्धेश्वर -राधाकृष्ण मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में श्री राम दरबार मंदिर में विधिवत् पूजन कर आरती सहित प्रसाद वितरण किया गया।

मंदिर प्रबंधक स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा ने --"जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता 'स्तुति का गायन किया तदुपरांत-- प्राकट्योत्सव पवित्र चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि मध्यदिवस अति शीत ना घामा--
*भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी,
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।।
जगदाधार प्रभू भगवान श्री राम का प्राकट्योत्सव हुआं।
इस अवसर पर श्री सिद्धेश्वर मंदिर कमेटी अध्यक्ष -अनिलमिश्र, उपाध्यक्ष -अनूपश्रीवास्तव,
महामंत्री --रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, आलोक जायसवाल -कोषाध्यक्ष,आडीटर-राम आसरे पाण्डेय, आलोक शर्मा, भगवान बख्श सिंह,कमलेश कुमार कटियार, सहित उपस्थित सभी लोगों ने जय श्री राम के जयघोष किए।
सिधौली सिद्धेश्वर नगर के प्रतिष्ठित श्री राम सिंह श्रीवास्तव परिवारजनों सहित,हरी जायसवाल, राम नरेश राजपूत, अनुज मिश्र,सोनू मिश्र, सुशील कुमार पाण्डेय प्रधान, टिंकू गुप्ता, पुजारी रामशंकर गोस्वामी, श्री राम भक्तों की उपस्थिति ने राम नवमी तिथि पर कार्य क्रम में भागीदारी की।
उधर श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर सिधौली में विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कमल पाण्डेय, डॉक्टर ओ पी पाण्डेय, राम किशोर, देवी दयाल राठौर, कृष्ण चन्द्र बाजपेई सहित स्वयं सेवक, संभ्रांत जन, राम भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का प्राकट्योत्सव विधिविधान से मनाया और भोग प्रसाद वितरण किया।
श्री तुलसी कथा मानस संस्थान  सिधौली में भी भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। सचिव -हरिकिंकर मिश्र, प्रबंधक -मिश्रजी, अनुराग पाण्डेय एडवोकेट, ने आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया।
नगर में भाजपा के पुष्कर गुप्ता, राकेश कुमार पाण्डेय, मन्नूलाल तिवारी तहसील अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज, राकेश कुमार गुप्ता, सहित सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जय श्री राम के उद्घोष किया।
समूचे नगर के मंदिर, प्रतिष्ठानों, पर भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का प्राकट्योत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ