उत्तर प्रदेश में बुलेट ट्रेन की तीव्र गति जैसा विकास हो रहा है --योगी

उत्तर प्रदेश में बुलेट ट्रेन की तीव्र गति जैसा विकास हो रहा है --योगी
*माननीयों को योगी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ 
*मोदी सरकार -400के पार
*भगवामय रही सिधौली विधान सभा की चुनाव जनसभा
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर
सिधौली विधान सभा क्षेत्र अब मोहनलाल गंज संसदीय क्षेत्र से जुड़ा है जहां 5वें चक्र में 20मई सोमवार को चुनाव होना है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सिधौली के गांधी डिग्री कॉलेज मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन में कांग्रेस सरकार के जमाने में कोयला -पानी जैसे चलने वाले इंजन की गति से विकास होता था वहीं आज  तीव्र गति से चलने वाली बुलेट ट्रेन की तेजी जैसा विकास हो रहा है आम जनमानस को सभी लाभ प्राप्त हो रहे हैं।
अगर केंद्र में मोदी सरकार 400का आंकड़ा पार कर जाती है तो विकास की गंगा बहेगी और भारत का सम्मान विदेशों में भी बढ़ेगा।
मोहन लाल गंज संसदीय सीट के प्रत्याशी कौशल किशोर की हैट्रिक जीत लाने केलिए सभी जनप्रतिनिधियों और मतदाता को 20मई में ईवीएम मशीन में कमल फूल भर देने को कहा।
योगी जी की जनसभा भगवामय रही, कौशल किशोर, एम् एल सी- उमेश द्विवेदी, विधायक मनीष रावत, विधायक योगेश शुक्ला, जिला प्रभारी नीरजसिंह, लोकसभा प्रभारी करूणा शंकर त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष -राजेशशुक्ला, जिलाध्यक्ष लखनऊ विनय प्रताप सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, अरूण सिंह, सहित बूथ स्तर से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भगवामय रही और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण सुनने आई जनता में भी अधिकांश भगवाधारी भेष-भूषा में ही झलक रहे थे।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी संवाददाता शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ