भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से जीताए : गोपाल राय

भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से जीताए : गोपाल राय 

मुख्यमंत्री योगी राज में अपराधियों की खैर नहीं  : सुरेश चंद दुबे 

लखनऊ: शुक्रवार लाल कुआं पार्टी कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 54 रजिस्टर्ड दलों द्वारा विकसित भारत संकल्प महासंघ के संयोजक गोपाल राय ने कहा की यूपी में बाहुबलियों और अपराधी भूमाफियाओ का कभी दबदबा और बड़ा नेटवर्क हुआ करता थाl
 आसपास के राज्यों तक में अपराध करने के लिए यूपी के इन अपराधी भूमाफिया के गुर्गे  जाते थे अपहरण फिरौती और जमीनों पर कब्जे के अलावा हर तरह के ठेकों को इन्हीं भूमाफियों द्वारा कब्जा लिया जाता था ऐसे ही 68 भूमाफियाओं की लिस्ट प्रदेश सरकार ने जारी की थी जिसमें से अकेले वेस्ट यूपी से ही 23 भूमाफिया को शामिल किया गया अब धीरे-धीरे इन अपराधी भूमाफियाओं का नेटवर्क लगभग ध्वस्त होने लगा है योगी सरकार आने के बाद यूपी में भूमाफिया राज की पूरी तरह से कमर टूट चुकी है 2017 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद यूपी पुलिस ने कार्यवाही तेज की तो भूमाफिया घुटनों पर आ गए हैं वहीं श्री राय ने कहा कि फिर तीसरी बार प्रचंड बहुमत से बनेगी मोदी सरकार क्षेत्र के मतदाताओं से अपील किया कि नरेंद्र मोदी जी का नारा अबकी बार 400 पार भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करवा कर मोदी जी के सपनों का भारत बनाने में उनका हाथ मजबूत करें नरेंद्र मोदी जी आपके हर सुख दुख में साथ रहेंगे क्योंकि यह जमीन से जुड़े हुए नेता है उक्त अवसर पर ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव , रचना गौतम, , किरण साहू , रितेश कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहें

                   रचना गौतम 
                       सचिव 
             मो- 7905444097

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ