सिधौली/सीतापुर मोहनलालगंज लोकसभा के पांचवे चरण का चुनाव प्रचार अंतिम चरण मे चल रहा है। लोकसभा मे कुल आठ प्रत्याशी अपनी अपनी किस्मत अजमाने मे लगे है। चुनाव प्रचार का सिर्फ एक दिन बचा है।
उसी के तहत भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने आज सिधौली कस्बे मे विधायक मनीष रावत, चेयरमैन गंगाराम राजपूत व सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ पैदल नगर भ्रमण करते हुए कौशल किशोर के पक्ष मे जनता से वोट मांगे। और भाजपा के पक्ष मे सभी लोग वोट करे इसकी अपील भी की।
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर जहां भाजपा तीसरी बार अपना कब्जा कायम रखना चाहती है जिसको लेकर यूपी के सीएम से लेकर प्रधानमंत्री तक जनसभाएं कर चुके है तो वही पीडीए इस सीट पर कब्जा पाने के लिए पूरी दमखम लगाये है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। जनता मे भले भाजपा प्रत्याशी को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही हो लेकिन मोदी को लेकर जनता मे कोई नाराजगी देखने को नही मिल रही है इसका कौशल किशोर को सीधा लाभ मिल रहा है। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने सिधौली की जनता से कहा कि आगामी 20 मई को होने वाले चुनावी महापर्व मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लीजिए और भाजपा के पक्ष मे अधिक अधिक से मत करके फिर एक बार कौशल किशोर को जिताकर मोदी जी के हाथो को मजबूत करे। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फूलों से वर्षा भी की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला विधानसभा विधायक मनीष रावत, विधानसभा प्रभारी अंकुश राज विश्वकर्मा,विधानसभा संयोजक ललित मिश्र, राकेश गुप्ता,पुष्कर गुप्ता,शुभम मिश्रा, बच्चे बाजपेई, अनूप श्रीवास्तव,अतुल तिवारी, टिंकल तिवारी, शिवा, नरेश रावत, पुष्कर गुप्ता,सभासदो के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ