एस आर ग्लोबल इण्टर कालेज बख्शी तालाब में इण्टर के 31 छात्र -छात्राओं ने 90%से अधिक अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया

एस आर ग्लोबल इण्टर कालेज बख्शी तालाब में इण्टर के 31 छात्र -छात्राओं ने 90%से अधिक अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया
*त्रिया सिंह ने 96.2%अंक हासिल किया
*सभी बच्चों को एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सम्मानित किया
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर।
लखनऊ सीतापुर के लिए ख्यातिप्राप्त स्कूल एस आर ग्लोबल इण्टर कालेज बख्शी तालाब में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सभी 31परीक्षार्थियों ने 90%अधिक अंक लाकर कालेज को प्रतिष्ठित किया।
सभी बच्चों को विद्यालय संस्थापक और एम एल सी-पवन सिंह चौहान ने सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर इण्टर कालेज के स्टाफ सहित अभिभावकों की भी उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ