*कुशीनगर*
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी और हरियाणा के प्रदेश महामंत्री राज्य सभा सांसद संजय भाटिया बुधवार को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में कुशीनगर लोकसभा चुनाव की समीक्षात्मक बैठक कर पदाधिकारियों को बूथ विजय का मंत्र दिया।
भाटिया ने पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन तक पार्टी का माइक्रोप्लान पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए कहा कि टोटी चोर,चारा चोर,गुण्डे, माफिया और टुकड़े टुकड़े गैंग के हिमायती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प तथा देश की एकता और अखंडता मजबूत करने के सपने को पूरा करने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। और जनता के बीच तरह तरह के भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोकतंत्र के महापर्व में अपना सौ प्रतिशत योगदान देकर प्रत्येक मतदाता के पास जाएं जनता के बीच विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करें और मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएं और भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें।
गोरखपुर क्लस्टर प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने बूथ स्तर पर पार्टी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष अपने अस्तित्व की बचाने की जुगत में है। जबकि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है और जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।
बैठक की अध्यक्षता आभार ज्ञापन जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय तथा संचालन लोकसभा संयोजक व जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह, अखिलेश मिश्र, जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, राणा प्रताप राव, जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम गोंड सहित पांचों विधानसभा के प्रभारी, संयोजक तथा सभी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ