*मोदी सरकार में व्यापारी सुरक्षित तरीके से कर रहे हैं कारोबार।:आरपी एन सिंह*
जनपद के पडरौना नगर के एक होटल में बुद्धवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनूप चन्द्र गुप्ता और राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह ने भाजपा द्वारा व्यापारी हित में उठाए गए कदम के बारे में बताया ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनूप चन्द्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही की है। विपक्षी दलों की सरकारों ने व्यापारियों का जमकर शोषण किया था। फोन पर फिरौती वसूलना आम बात थी। आज मोदी योगी सरकार ने इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया है। हमारी सरकार का मानना है कि अगर व्यापार और व्यापारी समृद्ध है तो देश भी समृद्ध होगा। प्रदेश में व्यापार की बढोत्तरी के लिए सकारात्मक उपाय किए है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के एक दल की सरकार में तो बन्द दुकान तुम्हारी और खुली दुकान हमारी का नारा लगता था। खुली दुकान लूट ली जाती थी और एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी। पर आज किसी की भी हिम्मत नहीं है कि किसी व्यापारी को लूट ले। सरकार इस वर्ग के साथ खडी है और व्यापारी नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले व्यापारीयों से कोल्हू की तरह पैसा खींचने का कार्य होता था। व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाएं बहुत कम थीं। व्यापारी असुरक्षित थे। मोदी सरकार ने इस परिपाटी को बदल दिया है अब व्यापारी सुरक्षित माहौल में अपना कारोबार कर रहे हैं। दुनिया भर के देश भारत को अवसर के तौर पर देखते हैं। विदेशी निवेश में सरकार ने एक नया आयाम हासिल किया है। कहा कि व्यापारी खुश होगा तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। 2017 से पहले ईंज आफ डुइंग बिजनेस में प्रदेश 14 वें स्थान पर था। प्रदेश में कोई निवेश करने वाला नहीं था क्योंकि पहले पूंजी भी फंसती थी और जान के लाले भी पड़ते थे। भाजपा सरकार में अब प्रदेश ईज डुइंग आफ बिजनेस में दूसरे स्थान पर है। अब व्यापारी निवेश करने आ रहे हैं। बीमा योजना में व्यापारियों को दस लाख रुपये की सहायता देने का काम हमारी सरकार ने किया है।
सम्मेलन को व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक भोला अग्रहरि,सह संयोजक विष्णु अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,सांसद विजय कुमार दूबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी,जिला संयोजक जगदम्बा अग्रवाल, विधायक मनीष जायसवाल, मोहन वर्मा, विनय प्रकाश गोंड, नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने भी सम्बोधित किया। संचालन अनूप मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह,दीपनारायण अग्रवाल,अजय गुप्ता, सचिन चौरसिया,लालबाबू गुप्ता, राजेश सैनी,दुर्गेश्वर वर्मा, डॉ निलेश मिश्र, मार्कण्डेय शाही,योगेन्द्र जायसवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमित वर्मा, अखिलेश दास गुप्ता सहित सैंकड़ों व्यापारी मौजूद थे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ