प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
सीडीओ ने पीठासीन अधिकारियों से एमपीएस एप एवं अन्य निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में पूछा, प्रशिक्षण प्रक्रिया से हुये संतुष्ट
प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में मतदान अधिकारियों और कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण केन्द्रों सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज का मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा ने निरीक्षण किया और विभिन्न कक्षों में जाकर पीठासीन अधिकारियों मतदान कार्मिकों से एमपीएस ऐप व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियॉ ली और प्रशिक्षण प्रक्रिया से संतुष्ट हुये। उन्होने विभिन्न प्रश्न पूछे जैसे रिकार्ड किये गये मतांं का लेख कैसे तैयार किया जायेगा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कितने विकल्प के रूप में पहचान पत्र है, एजेन्ट की नियुक्ति किस प्रारूप पर की जायेगी, सीआरसी क्या होता है, 17ए क्या है,17सी कितने कापी में भरा जाता है, एएसडी सूची क्या होती है इस सूची के मतदाता का वोट कैसे कराया जायेगा, दो बैलेट यूनिट कैसे जोड़ी जोगी, किन विशेष परिस्थितियों में पीठासीन वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में जायेगें, पीओएस फार्म कैसे भरा जायेगा एवं अन्य ईवीएम सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होने मतदान कार्मिकों से कहा कि वास्तविक मतदान प्रारम्भ करने से पहले टोटल बटन दबाकर देखा जायेगा की पोल शून्य है की नही और उसे प्रथम मतदान के पहले 17ए रजिस्टर में सबसे पहले अंकित करके तब मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। प्रशिक्षण केन्द्रों पर विधानसभावार बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर भी निरीक्षण किया और मतदान कार्मिकों से कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान अवश्य करें मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि जनपद प्रतापगढ़ में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न करायें, सभी पीठासीन अधिकारी एमपीएस ऐप डाउनलोड करके ही जायेगें। पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से राज्य स्तरीय सुपर मास्टर ट्रेनर डा0 मो0 अनीस, डा0 विन्ध्याचल सिंह और एआरपी धर्मेन्द्र ओझा ने ईवीएम, एएसडी सूची, टेण्डर वोट, चैलेन्ज वोट, टेस्ट वोट, प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दो वैलेट यूनिट लगेगी एक नम्बर की वैलेट यूनिट वीपीपैट से जोड़ी जायेगी और दो नम्बर की वैलेट यूनिट को एक नम्बर वैलेट यूनिट से जोड़ा जायेगा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी, प्राचार्य अफीम कोठी मंजू वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा सहित प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ