वृद्ध दादा- दादी को हर खुशी मिले यही है मेरा संकल्प रोशनलाल उमरवैश्य
प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
वृद्धाश्रम महुली में रह रहे वृद्ध दादा- दादी के कल्याणार्थ पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं वृद्धाश्रम परिवार के द्वारा माता जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका प्रतिदिन वृद्धजन सुबह शाम पूजन कर जीवन सफल बना रहे हैं।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृद्धाश्रम में मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। पिछले वर्ष से क्लब एवं वृद्धाश्रम परिवार ने यह निर्णय लिया था कि सभी वृद्ध दादा- दादी भी माता जी का पूजन अर्चन कर अपना जीवन सफल बनाएं। उन्हें किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो इसलिए समय-समय पर श्रीमद् भागवत कथा, रुद्राभिषेक, सुंदरकांड का पाठ आदि पूजन अर्चन की पूरी व्यवस्था कराई जा रही है। जिससे हमारे दादा-दादी को कभी भी घर और परिवार की कोई कमी न होने पाए। रोशन लाल ने कहा कि मैं समर्पित हूं कि यहां निवासरत दादा- दादी को किसी प्रकार की कमी न होने पाए। जब तक मेरा जीवन रहेगा मैं सदा इनकी सेवा में लगकर अपना भी जीवन सफल बनाने की कोशिश करता रहूंगा।
वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा मां की प्रतिमा स्थापित करवाई गई है। जिससे सभी वृद्धजन पूजन आरती कर रहे हैं। वृद्धाश्रम परिवार पूरा सहयोग कर रहा है। प्रतिदिन पूजन अर्चन करने वालों में दादा जयराम, शिव बाबू मिश्रा, शिवचंद्र शुक्ला, रामबोद, राम बहादुर मौर्य, ललिता, प्रभु देवी, गोमती देवी, राम गरीब, आशिक अली, धर्मेंद्र, अमित, पंकज, विवेक कुमार आदि वृद्धजन पूजन अर्चन में लगे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ