फसाड लाइट से सजेंगे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के तीन द्वार, मंदिर मार्ग की सड़कें पड़ी हैं टूटी उन पर नही कोई ध्यान

फसाड लाइट से सजेंगे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के तीन द्वार, मंदिर मार्ग की सड़कें पड़ी हैं टूटी उन पर नही कोई ध्यान*
संवाददाता आलोक तिवारी
जनपद मथुरा
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के तीनों द्वारों को और आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा इन द्वारों पर फसाड लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के समीप पोतरा कुंड के गोल चक्कर को सजाने के लिए चिह्नित किया गया है।

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ब्रज के मंदिरों और धर्म स्थलों को सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है। इसी शृंखला में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के तीन मुख्य द्वारों को फसाड लाइट से सजाने की योजना तैयार की है। मंदिर के समीप गोल चक्कर को भी सजाने का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 90 लाख रुपये की लागत आएगी।

इसके अलावा ब्रज के अन्य प्राचीन और प्रमुख मंदिरों और घाटों को भी चिह्नित किया जा रहा है। वृंदावन के कालीदह घाट, चीरघाट सहित अन्य घाटों और मंदिरों का सर्वे एमवीडीए की टीम द्वारा किया जा रहा है। सर्वे के बाद इन घाटों पर भी फसाड लाइट लगाने की योजना तैयार की जाएगी। फसाड लाइट को बंदरों से सुरक्षित करने और उनका देखरेख के लिए भी इंतजामात किए जाएंगे।

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंदिरों, घाटों और पुलों को सजाकर आकर्षक बनाने का कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए और आकर्षक बनाने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के द्वारों एवं वृंदावन के घाटों पर फसाड लाइट लगाई जाएगी।

मंदिर के निकट रहने वाले स्थानीय नागरिकों का कहना है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के जाने वाला गोबिंद नगर सबसे व्यस्ततम इलाका है जहा से ही बड़े बड़े वीवीआईपी भी मंदिर को दर्शन करने जाते रहते है वह मार्ग काफी लम्बे समय से छती ग्रस्त पड़ा हुआ है मथुरा प्रशासन को वह दिखाई नही देता और मंदिर की सजावट के लिए लाखों रुपए की लाइट लगाई जा रही है, लाइट लगाकर मंदिर को भव्य बनाना अच्छी बात है पर जिन मार्गो से होकर श्रद्धालु गुजरते है उनकी दुर्दशा से मथुरा प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है, लाइट जितनी जरूरी मंदिर की सुंदरता के लिए जरूरी है उससे कही ज्यादा मंदिर जाने वाले मार्गो का सुंदर दिखना जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ