राष्ट्रपति महोदया"गांधी भगत सिंह अंबेडकर कलाम एवं 142 करोड लोगों के इस महान मुल्क में क्या हो रहा है..?

संविधान दिवस 2024
" महामहिम राष्ट्रपति महोदया "

गांधी भगत सिंह अंबेडकर कलाम एवं 142 करोड लोगों के इस महान मुल्क में क्या हो रहा है? मेरे लिए यह सब कुछ असहनीय है.मुझसे यह देखा नहीं जाता ऐसी नफरत तो मैंने इतिहास के पन्नों में न पढ़ी न कभी देखी 
बार-बार लिखता हूं" हिंदुस्तान की सबसे बड़ी विरासत 'हिंदू मुस्लिम एकता"टूटने नहीं दूंगा. 

"महोदया"
एक अंग्रेज अलेक्जेंडर कनिंघम ने 1861 आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया का गठन पुरास्थलों"किलो"मॉन्यूमेंट्स की खोज के लिए किया था. सरकार ने पुरातत्व विभाग कों 'मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाशने'का विभाग बना दिया
मंदिर के नीचे मस्जिद की तलाश'असंवैधानिक'है
'Places of Worship (Special Provisions) Act, 1991'की हत्या है. मैं मानता हूं 1992 में बाबरी मस्जिद डिमोलिश बनारस के ज्ञानवापी में मस्जिद के नीचे शिवलिंग की तलाश'कानून की नजर के सामने कानून की हत्या है.
 
मैं एक ही प्रश्न पूछता हूं कि 'आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया' ज्ञानवापी और संभल में क्या करने गया था? 

हम सभी जानते हैं संभल में मारे गए निर्दोष लोगों को जिंदा नहीं किया जा सकता फिर उनकी हत्या क्यों की गई? किसने की? संभल में जिन लोगों ने कानून की हत्या की है उन्हें सेवा से बर्खास्त कर उनके पीएफ पेंशन मारे गए लोगों के आश्रितों को दिया जाए खासकर उनको जिनका कोई संरक्षक/ सहारा नहीं है।
 
'मस्जिद के नीचे 'टेंपल डिस्कवर'के लिए किए जा रहे 
'असंवैधानिक'कृत्य पर तत्काल विराम लगाइए.मुझे सत्याग्रह के लिए विवस मत करिए.
 
पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ