खालिद परवेज पर अरूप फर्जी कैफ़ी ज़ैदी

खालिद परवेज पर अरूप फर्जी कैफ़ी ज़ैदी 

 बदायूँ। मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष व पूर्व समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव कैफ़ी ज़ैदी ने बताया की खालिद परवेज साहब जो की एक बदायूं मे किसी पहचान की मोहताज नहीं है हालांकि यूं कहूं कि खालिद परवेज साहब उत्तर प्रदेश में क्या फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम और अपनी अच्छी जगह बना चुके हैं आज उनके ऊपर यह जो गंभीर आरोप लगे हैं जोकि सरासर बेबुनियाद है जिस से उनका कोई भी लेना देना नहीं है उनको गलत तरीके से फसाया जा रहा है उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं खालिद परवेज को पूरा बदायूं जानता है अच्छी तरह से परवेज साहब ने हमेशा गरीब, मज़दूर और बेसहारों का हमेशा साथ दिया है और हमेशा गरीबों की बड चढ़कर मदद करी है यह पूरा शहर जानता है आज जो भी उन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं वह सरासर और फर्जी हैं जिससे उनका कोई भी ताल्लुक नहीं है एक अच्छी छवि के आदमी को बदनाम करने की कोशिश है परवेज साहब शरीफ और एक ईमानदार ऑनेस्ट आदमी है.. इनको गलत तरीके से फसाया जा रहा है और इस मामले में किसी बड़े उनके विरोधी का हाथ है हालांकि बताते चलें आपको जो इल्जाम लगाए हैं शबाना नाम की व्यक्ति ने उसने 27 लख रुपए की चोरी करी हैँ और उससे पहले 5 लाख की चोरी करी थी सब प्रूफ के साथ है अमरोहा थाने में जिसकी FIR पहले से ही अमरोहा मे दर्ज है अपने बचाव के चक्कर में यह झूठे इल्जाम  और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.. जो कि सब फर्जी साबित हो रहे हैं...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ