प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने जगद्गुरू कृपालु जी महाराज की सुपुत्री एवं जिले के मनगढ़ भक्तिधाम जगद्गुरू कृपाल परिषत की अध्यक्ष सुश्री डाॅ. विशाखा त्रिपाठी के दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख जताया है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रतापगढ़ के आध्यात्मिक गौरव को जगद्गुरू कृपालु जी की पावन परम्परा को भक्तिपूर्ण सुयश प्रदान करने में डाॅ. विशाखा का योगदान चिरस्मरणीय रहेगा। रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने डाॅ. विशाखा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका आकस्मिक निधन जिले की आध्यात्मिक विरासत की मजबूती के क्षेत्र में असमय बड़ी क्षति की दुःखद अनुभूति है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने दुर्घटना में जगद्गुरू कृपालु जी महाराज के घायल बेटियों सुश्री डाॅ. श्याम त्रिपाठी एवं सुश्री डाॅ. कृष्णा त्रिपाठी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना की है। नेता द्वय की ओर से यह बयान मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां निर्गत हुआ है।
0 टिप्पणियाँ